कॉन्स्टेबल को धक्का देकर भागा तो पैर टूटा, वारदात में सीआईएसएफ जवान भी था शामिल
ज्वैलर के लूट और दुकान मालिक की हत्या के मामले में उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरियाणा से पकड़ा गया है।
थानाधिकारी मुकेश सोनी के नेतृत्व में आरोपी आशीष चौधरी निवासी रोहतक (हरियाणा) को पकड़कर उदयपुर लेकर आए। आरोपी को भूपालपुरा थाने लाकर जेल में बंद करने वाले थे। तभी आरोपी कॉन्स्टेबल को धक्का देकर थाने की दीवार फांदकर भागने लगा। इस दौरान आरोपी का पैर फ्रेक्चर हो गया। पुलिस ने उसे थाना परिसर में पकड़ लिया और इलाज के लिए एमबी हॉस्पिटल भर्ती करवाया, जहां उसके पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है।
सीआईएसएफ जवान भी शामिल था
मामले में 2 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। जिसमें आरोपी विकास चौधरी सीआईएसएफ का जवान है जो मुंबई में कार्यरत था और डकैती डालने के लिए उदयपुर आया था। आरोपी विकास ने ज्वैलर की हत्या और सोना लूटने के बाद भागते हुए चारभुजा मंदिर की गली में साजिद पर फायर कर स्कूटी छीनकर भागने का प्रयास किया था। तभी पुलिस ने पीछा करते हुए विकास को गिरफ्तार कर लिया था।
दूसरे आरोपी संदीप चौधरी को पुलिस ने 29 मार्च 2024 को रोहतक से गिरफ्तार किया था। तीनों ही आरोपी हरियाणा के रोहतक निवासी है जिन्होंने मिलकर उदयपुर में ज्वैलर के यहां लूट की घटना प्लान की थी।
वारदात के बाद दिल्ली भागा था
पुलिस ने बताया कि आरोपी 19 दिन पहले उदयपुर शहर के अशोक नगर स्थित जैनम ज्वैलर की हत्या व लूट के बाद फरार होकर दिल्ली भाग गया था। उसने कई सरकारी हॉस्पिटल में रात गुजारकर फरारी काटी ताकि किसी को पता नहीं लगे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ये पता करेगी कि आरोपी ने इससे पहले कितनी लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया।