ई-पेपर

इस साल कोरोना की उदयपुर में पहली मौत हुई


एक दिन पहले ही कोविड पॉजिटिव आया था 89 वर्षीय मरीज, आज आए 3 केस

कोरोना संक्रमण के केस दिनों दिन बढ़ते जा रहे है। उदयपुर में आज कोरोना से इस साल की पहली मौत हुई है। रोगी एक दिन पहले सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव आया था।उ चिकित्सा विभाग ने लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि उदयपुर में आज कोरोना से हुई इस वर्ष की पहली मौत हुई है। पॉजिटिव आए 89 वर्षीय रोगी जिसे पार्किंसन और श्वास का रोग था आज उसकी मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि आज उदयपुर में तीन नए कोविड केस आए है, इसमें एक शहरी क्षेत्र के भूपालपुरा और 2 रोगी ग्रामीण क्षेत्र के तितरड़ी और कैलाशपुरी से है। चिकित्सा विभाग की टीम ने रोगी के घर जाकर परिवार की हिस्ट्री ली। रोगी को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया।

उदयपुर में कोरोना के अभी 23 एक्टिव केस है और ये सभी मरीज होम आईसोलेशन होकर वहीं उनका उपचार चल रहा है। कोविड़ से अब तक उदयपुर में 780 मौतें हो चुकी है।

सीएमएचओ डा बामनिया ने बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए लोगों को जागरूक रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?