ई-पेपर

तिलक शाखा की पहली मासिक बैठक में  कार्यकारिणी का विस्तार कर सदस्यो को दायित्व सौपें :


डूंगरपुर । भारत विकास परिषद तिलक शाखा के सत्र 2024- 25 के वार्षिक चुनाव 12 फरवरी को संपन्न हुए जिसमे मुकेश श्रीमाल अध्यक्ष,चिराग व्यास सचिव और शिवराम मोची कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए जिन्होंने तिलक शाखा की कार्यकारिणी का विस्तार प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी के मार्ग दर्शन एवम सरक्षक हीरालाल पटेल की अनुशंसा में किया, जिसमे क्रमशः सरक्षक हेतु सुरेश सोनी, धनेश्वर पंड्या, रमेश वरयानी, विनोद पंचाल, रामलाल पाटीदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु योगेश पंड्या, उपाध्यक्ष सहयोग पद्म जैन, उपाध्यक्ष संस्कार डॉ निमेष चौबीसा, उपाध्यक्ष सेवा केतन शाह,उपाध्यक्ष समर्पण भाविन श्रीमाल, उपाध्यक्ष संपर्क पंकज नवकार, संगठन मंत्री गिरीश आर पांड्या, मार्गदर्शक हेतू डॉ भरत खत्री,लक्ष्मीलाल जैन, डायालाल मोची, महिपाल जैन, नगीन लाल पटेल, मुकेश लोदावरा, अंबालाल पंवार, मदन सिंह, प्रवीण श्रीमाल, पूर्णमल शर्मा,कार्यक्रम संयोजक विजय जोशी,सह सचिव नीलेश पंचाल, सह कोषाध्यक्ष कमलेश शाह, महिला प्रमुख स्वाति पारीक, महिला सह प्रमुख डॉ रेखाश्री खराड़ी, संपर्क प्रमुख चंद्रेश शर्मा, मीडिया प्रभारी अमरीश पहाड़, मीडिया सह प्रभारी विजय पंचाल, व्यवस्था प्रमुख कपिल भट्ट, सत्र प्रकल्प प्रभारी क्रमशः भारत को जानो गिरीश आर पंड्या, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता डॉ निमेष चौबीसा, गुरुवंदन छात्र अभिनंदन शरद जोशी, संस्कृति सप्ताह डॉ प्रकृति पंड्या, वनवासी सहायता डॉ रेखा श्री खराड़ी, समग्रविकास ग्राम योजना अनुराग कटारा, महापुरषों की जयंती संदीप, नीलेश जैन, एनीमिया मुक्त भारत स्वाति पारीक, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रशांत चौबीसा, रक्तदान नरेश जैन, नवसंवत्सर नरेंद्र आर्य, स्वच्छता हिमांशु भावसार, स्थापना दिवस गिरिशझा,गोधन पशुधन विजय जोशी, जन्मदिन बधाईयां मनोज कंसारा, वनपर्यवर्ण धनराज कटारा, कार्यालय प्रमुख शैलेश भंडारी, व्यवस्था प्रमुख जितेंद्र सिंह पीठ को मनोनीत कर सभी को दायित्व दिए। नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश श्रीमाल ने सभी दायित्व धारियों की बधाई देकर आग्रह किया कि हमे सामाजिक सेवा के क्षेत्र के हर कार्य में पूर्ण सहभागिता का निर्वहन कर शाखा को उच्च मुकाम पर आसीन करना है।

शाखा सचिव चिराग व्यास ने बैठक में प्रस्ताव दिया की बेसहारा परिवार में किसी की मृत्यु हो तो ऐसे व्यक्ति की अंत्येष्ठि में तिलक शाखा सहयोग करे।इस प्रस्ताव का सभी उपस्थित सदस्यो ने सहमति दी साथ ही शाखा सरक्षक हीरालाल पटेल ने प्रस्ताव दिया की किसी गरीब के बेटी की शादी में शाखा द्वारा आर्थिक सहयोग कर उस परिवार को संबल प्रदान किया जाय जिसका उपस्थित सदस्यो ने सहमति प्रदान की।

प्रांतीय अध्यक्ष गिरीश पानेरी ने निर्देशित किया कि सदस्यता अभियान दस दिन में पूरा कर मार्च में दायित्व ग्रहण आयोजन किया जावे।साथ ही भाविप के प्रकल्पों और आयोजन का वार्षिक कलेंडर बनाया जाए। मासिक बैठक में सुरेश सोनी,गिरीश पंड्या, धनेश्वर पंड्या,विनोद पंचाल, डॉ भरत खत्री,पदम जैन,विजय जोशी उपस्थित हुए। बैठक का संचालन सचिव चिराग व्यास ने किया आभार कोषाध्यक्ष शिवराम मोची ने दिया।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?