ई-पेपर

उदयपुर में टूरिस्ट की पत्नी-बच्चों के सामने पिटाई


कार साइड न देने पर युवक भड़का, गाली-गलौज के बाद मुंह पर मारे मुक्के

उदयपुर में गाड़ी साइड में करने की बात को लेकर बाइक सवार ने टूरिस्ट के साथ मारपीट कर दी। पत्नी और बच्चों के सामने ही गाली-गलौज करते हुए जमकर लात-घूंसे मारे। परिवार रोकता रहा, लेकिन बाइक सवार ने किसी की नहीं सुनी। दुकानदारों ने आकर बीच-बचाव किया, तब मामला शांत हुआ। दिल्ली से आए टूरिस्ट के चेहरे पर चोट आई है। मामला सूरजपोल थाने इलाके का उदयपोल चौराहे का बुधवार दोपहर का है। सूरजपोल थाने के ASI चंद्रभान सिंह ने बताया- स्नेह कुमार जैन निवासी दिल्ली की शिकायत पर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आरोपी की बाइक के नंबर RJ 27 14M 6318 बताए थे। नंबरों के आधार पर आरोपी को डिटेन कर लिया है।

टायर का पंक्चर सुधरवा रहा था
दिल्ली निवासी पीड़ित स्नेह कुमार जैन ने बताया- मैं अपनी 2 बेटियों और पत्नी के साथ उदयपुर घूमने आया हूं। आज शहर घूमने के लिए अपनी कार में निकले थे। इस दौरान कार पंक्चर हो गई थी। उदयपोल रोड पर चौराहे के पास एक दुकान पर रोक कर टायर का पंक्चर सुधरवा रहा था। इसी दौरान एक बाइक सवार आया और बदतमीजी से बात करते हुए कहा कि गाड़ी साइड में लगा।

लात-घूंसे मारने लगा जैन ने बताया- मैंने उसे कहा कि कार पंक्चर है। आगे नहीं जा पाएगी। हवा भरते ही हटा लूंगा। इस पर युवक गाली-गलौज पर उतर गया। मैंने उसे टोका तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। उसने बाइक से उतरकर लात-घूंसे मारने शुरू कर दिए। गाल से खून निकलने लगा स्नेह कुमार ने बताया- मारपीट के दौरान आरोपी ने एक घूंसा उनके मुंह पर भी मारा। इससे गाल से खून निकलने लगा। इसी दौरान आसपास के दुकानदारों ने आकर बीच-बचाव किया। इस दौरान मौका पाकर आरोपी बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद सूरजपोल थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?