ई-पेपर

बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त


डम्पर ड्राइवर के पास नहीं थे कागज, करीब 35 लाख रुपए कीमत

उदयपुर में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की सख्ती से कार्रवाई जारी है। पहाड़ा थाना पुलिस ने एक डम्पर जब्त किया है। डम्पर ड्राइवर के पास कोई वैध कागजात नहीं थे।

थानाधिकारी गणपतसिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान राणी बोर्डर पर एक बिना नबर डम्पर 24 टन अवैध बजरी भरकर डेरी की तरफ जा रहा था। उसे रुकवाया गया। डम्पर को जब्त कर खान विभाग को सूचित किया गया। बजरी की डम्पर सहित कीमत करीब 35 लाख रुपए है। मामले में खनन विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है।

इसी तरह भींडर थाना पुलिस ने भी अवैध बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पूनाराम ने बताया कि आरोपी हेमराज पुत्र रोडाजी रावत निवासी वरनोदा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई जारी है।

कुराबड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक डम्पर रेती, मिट्टी व एक पत्थरों से भरा ट्रक डिटेन किया है। ऋषभदेव थाना पुलिस ने भी अवैध बजरी और गिट्टी का परिवहन करते हुए 5 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं। साथ ही बावलवाड़ा थाना पुलिस ने भी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?