टायर ब्लास्ट होते ही भड़की लपटें, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान; डबोक ओवरब्रिज पर हादसा
उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर ओवर ब्रिज पर गुरुवार को एक ट्रेलर में ब्लास्ट के साथ आग लग गई। ब्लास्ट होते ही ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत ट्रेलर को हाईवे किनारे लगाया और कूदकर अपनी जान बचाई। अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हाइवे पर ट्रेफिक जाम हो गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी अनुसार- हादसा डबोक चौराहा ओवरब्रिज पर सुबह करीब 8 बजे हुआ। ट्रेलर के पीछे के टायर में अचानक ब्लास्ट होकर आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक से आग की लपटें उठने लगी। आग और काफी धुएं का गुबार देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आग बुझने पर ट्रेफिक को रोक दिया गया। आग बुझाने के बाद ट्रेफिक व्यवस्था बहाल की गई। बता दें, करीब 15 दिन पहले भी इसी ओवर ब्रिज पर एक ट्रक में आग लग गई थी।