ड्राइवर नशे में था, गंभीर घायल; पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
उदयपुर जिले के गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाना क्षेत्र के उखलियात सुरंग के पास शनिवार को तेज रफ्तार ट्रेलर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिससे ड्राइवर गंभीर घायल हो गया। वहीं ट्रेलर बुरी तरह डैमेज हो गया। बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था। जो सीमेंट से भरा ट्रेलर चलाते समय संतुलन खो बैठा।
पुलिस के अनुसार ट्रेलर चालक भीलवाड़ा से सीमेंट भरकर एक पिंडवाड़ा की ओर जा रहा था। इस दौरान हाईवे पर उखलियात सुरंग पार करने के बाद लंबे ढलान पर अपना संतुलन खो बैठा। हाईवे किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रेलर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गया। चालक खाई में गिरते ही ट्रेलर से कूद गया। जिससे उसके सिर में चोट लगी है।
हादसे में ट्रेलर में भरी सीमेंट पूरी खाई में बिखर गई। घटना की सूचना मिलते ही बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित जाब्ता के साथ पहुंचे। साथ ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवत सिंह झाला और एम्बुलेंस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस ने शराब पीकर ड्राइविंग करने के आरोप में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।