ई-पेपर

ट्रैविस हेड को मिला जीवनदान


नीतीश रेड्डी ने लगाया विनिंग सिक्स, सुपरस्टार ब्रह्मानंदम पहुंचे मैच देखने; टॉप मोमेंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने अपने होम ग्राउंड पर डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया। CSK के मोईन अली ने पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड का कैच छोड़ दिया, जिन्होंने 31 रन बना दिए।

प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा ने इस सीजन पहला ही मैच खेल रहे मुकेश चौधरी के पहले ओवर में 27 रन बनाए। वहीं हैदराबाद के नीतीश कुमार रेड्डी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

कमिंस की स्पोर्ट्समैन स्पिरिट से नॉटआउट रहे जडेजा
चेन्नई की बैटिंग में 19वें ओवर के दौरान हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई। ओवर की चौथी बॉल भुवनेश्वर कुमार ने यॉर्कर फेंकी, रवींद्र जडेजा ने शॉट खेला लेकिन बॉल भूवी के हाथ में चली गई। जडेजा रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन भूवी ने स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया। बॉल स्टंप्स के सामने खड़े जडेजा को लग गई।

भुवनेश्वर ने फील्ड ऑब्स्ट्रक्शन के लिए अपील की। फील्ड अंपायर ने भी रिप्ले देखने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली। इतने में कमिंस ने अंपायर से कहा कि वह अपील वापस लेना चाहते हैं। कमिंस के कहने पर अंपायर ने रिप्ले नहीं देखा और जडेजा नॉटआउट रहे। अगर रिप्ले देखा जाता तो जडेजा फील्ड ऑब्स्ट्रक्शन के कारण आउट भी करार दिए जा सकते थे।

 मुकेश चौधरी के पहले ही ओवर में बने 27 रन
चेन्नई के लिए 17वें सीजन में पहला ही मैच खेलने उतरे लेफ्ट आर्म पेसर मुकेश चौधरी का पहला ओवर महंगा साबित हुआ। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में शुरुआत की, लेकिन पहली ही बॉल पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगा दिया। अभिषेक ने फिर दूसरी और पांचवीं बॉल पर सिक्स लगाया। 5वीं बॉल नो-बॉल रही तो अभिषेक ने फ्री हिट पर भी छक्का लगा दिया। आखिरी बॉल पर अभिषेक ने चौका लगाया और ओवर से कुल 27 रन बटोर लिए।

पहले ही ओवर में 27 रन लुटाने के बाद मुकेश चौधरी को दोबारा बॉलिंग नहीं मिली। इस ओवर के बाद अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक रूप जारी रखा और 12 बॉल पर 37 रन की पारी खेल दी। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?