ई-पेपर

जयसमंद पाल से रूठी रानी महल तक पैदल ट्रेकिंग


मेवाड़ और कुंभलगढ़ महोत्सव जैसा आयोजन हर साल जयसमंद पर कराने की शुरुआत

सलूंबर कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने नरबदेश्वर महादेव मंदिर में दीप प्रज्जवलन किया और उसके साथ ही कलेक्टर के साथ सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा और जिला स्तरीय अधिकारियों ने गार्डन में योग किया। इसके साथ ही एक दिवसीय महोत्सव का आगाज हुआ।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों ने जयसमन्द पाल से रूठी रानी महल तक ट्रैकिंग की। कलेक्टर संधू ने कहा की ट्रैकिंग नियमित करनी चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहें और हम नियमित ट्रेकिंग से निरोगी रहेंगे।

जयसमंद पाल से रूठी रानी महल तक पैदल ट्रेकिंग करते कलेक्टर जसमीत सिंह संधु और विधायक मीणा और अन्य अधिकारी।

विधायक मीणा ने महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महोत्सव टूरिज्म सेक्टर में सलूंबर के लिए एक अलग ही पहचान बनाएंगा। इससे पहले कलेक्टर संधू और एसीईओ अनिल पहाड़िया सबसे पहले रूठी रानी महल में पहुंचे। आज यहां पर रस्सा-कस्सी, रूमाल झपट्टा, कुर्सी रेस ओर चम्मच रेस, बाद में गैर नृत्य, मैजिक शो समेत कई कार्यक्रम चलते रहेंगे।

सलूंबर के नए जिला बनने के बाद वहां पर पहली बार उस क्षेत्र की विश्व विख्यात जयसमंद झील पर आज जयसमंद महोत्सव का आगाज हुआ। इस क्षेत्र में टूरिज्म कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर ये महोत्सव आने वाले समय में उदयपुर का मेवाड़ महोत्सव और राजसमंद के कुंभलगढ़ महोत्सव जैसा स्वरूप ले इसके लिए इसके लिए एक कवायद भी इस महोत्सव के साथ शुरू होते दिखी है।

इस महोत्सव के आयोजन को लेकर कलेक्टर संधू ने कहा विश्व विख्यात जयसमंद झील मानव निर्मित एवं मीठे पानी की झील है। यहां ऐतिहासिक धरोहर है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है। सलूम्बर जिले में रूठी रानी महल,चावंड ,धोलाघर समेत कई ऐतिहासिक स्थल है जो यहां वैभव,सौंदर्य व विरासत को सहेजे है ऐसे में अब इस महोत्सव के जरिए यहां पर पर्यटकों का ग्राफ बढ़ाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?