6 से 7 महीने के हैं दोनों शावक, रात को जंगल से बाहर आते
उदयपुर के बलीचा स्थित विद्युत प्रसारण निगम परिसर में एक मादा लेपर्ड अपने दो शावकों के साथ नजर आई। बताया जा रहा है कि दोनों शावक करीब 6 से 7 महीने के हैं और अभी मां पर ही निर्भर हैं। एक व्यक्ति ने सोमवार देर रात अपने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया, जिसमें दो शावक अपनी मां के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
दोनों शावक निगम के नाले में ही दुबके रहते हैं। रात के समय जंगल से अपनी मां के साथ बाहर आती है। वन विभाग का कहना है कि लेपर्ड ने अभी तक आमजन को हानि नहीं पहुंचाई है।
मादा लेपर्ड के साथ उसके 2 शावक साथ होने से उसे अकेले ट्रेंक्यूलाइज करना ठीक नहीं है। वन विभाग की माने तो लेपर्ड के दोनों शावक जंगल से निकलकर निगम के जीएसएस में आ गए हैं। जो चारदिवारी होने के कारण वापस नहीं निकल पाए।
जीएसएस के पास दिखा मूवमेंट
शावकों की वजह से अब मादा लेपर्ड का मूवमेंट जीएसएस के पास देखा जा रहा है। मामले में वन विभाग के उपवन संरक्षक मुकेश सैनी का कहना है कि जीएसएस की दीवार तोड़कर रास्ता बनाया जाएगा, ताकि दोनों शावक बाहर निकलकर जंगल की ओर जा सकें।