ई-पेपर

दो ट्रकों की भिड़ंत, चालक की मौत


केबिन में फंसा चालक का शरीर, घाटा वाली माता मंदिर के पास हुआ हादसा

उदयपुर-चित्तौडगढ़ मार्ग पर घाटा वाली माताजी मंदिर के पास शुक्रवार को दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

दरअसल, मार्बल ट्रक चालक ने ढलान पर अचानक ब्रेक लगाया। जिससे पीछे से तेज रफ्तार आ रहा सब्जी से भरा ट्रक उससे टकरा गया। ऐसे में सब्जी भरे ट्रक के आगे की बॉडी बुरी तरह पिचघ गई और चालक का शरीर केबिन में बुरी तरह फंस गया। चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद मृतक के शव को सरकारी एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। साथ ही क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को रोड किनारे खड़ा कराया। पुलिस ने मार्बल से भरे ट्रक को जब्त कर थाने में पहुंचाया। पुलिस आरोपी चालक को ​डिटेन कर पूछताछ कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?