स्कॉर्पियो छोड़कर भागने लगे थे, कांकरोली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा
राजसमंद में कांकरोली पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के 2 शातिर बदमाशों को अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनुवंत सिंह सोढा के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में थाना सर्कल में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में काकंरोली पुलिस ने भीलवाड़ा के विभिन्न मामलों में वांछित दो बदमाशों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों से अवैध पिस्टल व कारतूस जब्त कर लिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मुरली उर्फ राहुल (35) पुत्र भागीरथ कुमावत निवासी 28-ए 20 बापूनगर थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा और मयंक तापडिया (19) पुत्र ओमप्रकाश जटिया निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर थाना कोतवाली भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश भीलवाड़ा का हिस्ट्रीशीटर है। जिनके खिलाफ भीलवाड़ा जिले के रायला, माण्डल, करेडा, कोतवाली, सुभाष नगर, रायपुर, सदरपुर एवं प्रतापनगर थानों मे फिरौती मांगने सहित हथियार रखने के सम्बन्ध में करीब 15 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि मुरली उर्फ राहुल के द्वारा भीलवाडा शहर में 007 नाम की गैंग चलाई जाती है। स्वयं को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर लोगों को हथियार दिखाकर डरा धमका कर फिरौती मांगता है। वहीं, बदमाश मयंक तापडिया ने भी दो वर्ष पूर्व भीलवाडा शहर के इब्राहीम पठान की हत्या की थी। इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद दो माह पूर्व ही जमानत पर छूटा था। मयंक तापडिया के विरूद्ध आर्म्स एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत भी प्रकरण दर्ज है।