ई-पेपर

उपमहापौर पारस सिंघवी ने लगाया अफवाहों पर विराम । सिंघवी ने कहा – देश विरोधी गतिविधियों को नहीं होने देंगे कामयाब, पार्टी मेरे प्राणों में बसी “संगठन सर्वोपरि”


उदयपुर । नगर निगम उप महापौर, भाजपा के कद्दावर नेता और विधायक पद के प्रमुख दावेदार पारस सिंघवी ने शहर में चल रही विभिन्न अफवाहों पर विराम लगाते हुए इसे केवल विपक्षी पार्टी का षड्यंत्र बताया है। सिंघवी ने कहा कि जिसका बाल्यकाल संघ की शाखा में व्यतीत हुआ हो वह व्यक्ति देश विरोधी गतिविधियों में कैसे सम्मिलित हो सकता है। मैं सपने में भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में न तो गया हूं न भविष्य में जाऊंगा, हमेशा पार्टी हित को निजी स्वार्थ से ऊपर समझ कर समाज सेवा में कार्य किया है इसमें कभी भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखूंगा। भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो पूरी तरह लोकतंत्र में विश्वास करती है। पार्टी हर कार्यकर्ता को अपनी भावना व्यक्त करने से पूरी तरह स्वतंत्र रखती है और मेने भी इसी अधिकार के तहत उदयपुर विधानसभा से विधायक पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की थी एवं टिकट नहीं मिलने पर अपना विरोध जताया था, लेकिन मैं कभी भी ऐसा कार्य नहीं करूंगा जिससे मेरी पार्टी को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान हो। कार्यकर्ताओ और हजारों समर्थकों के आदेश के चलते मेरी भावनाओं को मेने पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियो को अवगत कराया गया एवं सभी ने मुझे पार्टी के पक्ष में कार्य करने का आह्वान किया है। मैं मेरे वरिष्ठ पदाधिकारी के आदेश को शिरोधार्य करते हुए पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करूंगा इसमें किसी भी प्रकार का कोई संदेह नहीं है। विपक्षी पार्टियों की किसी भी चाल को में कभी भी सफल नहीं होने दूंगा। मुझे अपने समर्थको एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का भी ध्यान रखना होता है उनकी भावनाओं को लेकर मेरा विरोध करना उचित था और मैंने जो भी विरोध दर्ज करवाया मेरी पार्टी के पदाधिकारी के समक्ष करवाया, लेकिन पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है मैं कभी भी इसकी खिलाफत नहीं कर सकता हूं। मेरी भावनाएं हमेशा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही रहेगी।
पार्टी मेरे प्राण में।
नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने गुरुवार को कहा की पार्टी मेरे प्राण में बसी हुई है जिस दिन प्राण छूटेंगे उसे दिन यह पार्टी छूटेगी। सिंघवी ने अपने समर्थको एवं कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा है कि पार्टी की निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए अपने मार्ग में आगे बढ़ाना है इसलिए देश विरोधी गतिविधियों को रोकने की उद्देश्य से जी जान से पार्टी को जीतने में अपना सर्वस्व सुरक्षा व कर दे।
समर्थको का दिया धन्यवाद।
भाजपा के कद्दावर नेता और शहर विधायक पद के प्रमुख दावेदार पारस सिंघवी ने अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में जिस प्रकार सभी कार्यकर्ताओं ने उनको संबल प्रदान किया उसके लिए वे जिंदगी भर उनके आभारी रहेंगे एवं हर मुश्किल एवं खुशी की घड़ी में उनके साथ खड़े रहेंगे। उनका एहसान कभी भी भूलाया नहीं जाएगा।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?