आईएसएसएफ शॉटगन क्वालिफिकेशन में जीता सिल्वर, शूटिंग में भारत की तरफ से होंगी 21वीं शूटर
झीलों की नगरी उदयपुर की महेश्वरी चौहान ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। साथ ही दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता है।
महेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है। महेश्ववरी की शादी राजसमंद के पूर्व सांसद हरिओम सिंह के परिवार में राघवेंद्र सिंह राठौड़ के छोटे बेटे अधिराजसिंह के साथ हुई है और ये उदयपुर में रहते है।
वे शूटिंग में भारत की तरफ से 21वीं शूटर होंगी तो स्किट इवेंट में देश की दूसरी महिला खिलाड़ी होंगी। महेश्वरी ने कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ फाइनल ओलिंपिक शॉटगन क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की स्किट इवेंट में रजत पदक हासिल किया।
महेश्वरी दोहा में महिलाओं की स्किट इवेंट में रजत और चिली की फ्रांसिस्का क्रोवेटों चाडिड को गोल्ड मेडल मिला है। महेश्वरी ने कहा, मैं रोमांचित हूं। यहां तक पहुंचने के लिए पिछले कुछ सालों में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। मैं शूट-ऑफ़ को लेकर थोड़ी निराश हूं, लेकिन कुल मिलाकर ये संतोषजनक रहा।