सरकारी जमीन पर बने कब्रिस्तान कमेटी के ऑफिस को तोड़ा, सुरक्षाकर्मी लगाए
यूडीए की जमीन पर बने कब्रिस्तान कमेटी के ऑफिस को आज ध्वस्त किया गया। कार्रवाई उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने की। यूडीए की टीम आयड़ पुलिया से आनंद प्लाजा होकर नीचे पहुंची और नियम विपरीत बने ऑफिस को ध्वस्त किया। इस दौरान यूडीए की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और यूआईटी के होमगार्ड साथ थे। आयड़ नदी के विकास को लेकर चल रहे काम के दौरान कई ऐसे निर्माण कार्य सामने आए जो सरकारी जमीन या नदी पेटे से सटे होकर गए।
इस पर नगर निगम ने भी पिछले दिनों कार्रवाई शुरू की और कब्जे हटाए और अवैध निर्माण तोड़ा। अभियान के जरिए आगे और कार्रवाई होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी होने से स्टाफ चुनावी डयूटी में लग गए थे।