उदयपुर 9 मार्च । यूनियनबैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मेघा रिटेल एक्सपो 2024 का शुभारंभ शनिवार को शहर के सुखेर स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में हुआ, जहां एक ही छत के नीचे बैंक की सभी सेवाओं का ग्राहकों को लाभ प्रदान किया गया। शुभारंभ अवसर पर बैंक के रीजनल मैनेजर सारंग ए झांझड़ ने बताया की 2 दिवसीय इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की सुगम सुविधाओं से लाभान्वित करना है । रविवार तक आयोजित इस एक्सपो में प्रमुख वाहन डीलर महिंद्रा, मारुति, टोयोटा, हुंडई, किया, स्वोक्सवेगन, नेक्सा, एम जी, बुलट के वाहनों का डिस्प्ले किया गया तथा वाहनों पर ग्राहकों के लिए सुगम लोन की प्रक्रिया को बताया। साथ ही शहर के प्रमुख बिल्डर ग्रुप ज्ञानेश, साँची, वैदेही, प्रवाह, अर्बन स्कवायर के द्वारा ग्राहकों को फ्लैट और मकानों पर लोन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। एजुकेशन ग्रुप के गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल, पीएफ़सी एज़ुकेशन, एसपीएसयू, जैनी एजुकेशन कन्सल्टेंसी, मोनार्च सोलर सहित कई प्रमुख संस्थानों ने अपने उत्पादों की से ग्राहकों को अवगत करवाया । एक्सपों में ग्राहकों के लिये विदेश छूट और लक्की कूपन रखा गया है । इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को आच्छादित करने एवं सुगम तरीके से लोन देने के बारे में बताया गया है ।
उदयपुर संभाग / बड़ी खबरें / बिज़नेस / ब्रेकिंग