ई-पेपर

संकल्प महाविद्यालय में आगामी प्री प्राइमरी टीचर/ईसीसीई भर्ती कार्यशाला एवं दीक्षांत समारोह 5 जुलाई को


मेवाड़ क्षेत्र के वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में शिक्षा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी संस्थान संकल्प महाविद्यालय संचालित है,जहां पिछले कई वर्षों में सैकड़ों विद्यार्थियों को सरकारी भर्ती में योग्य भी किया है। संस्थान निदेशक उदय माली ने बताया कि निरंतरता के साथ शैक्षणिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण देकर संकल्प संस्थान मे मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा आईटीआई, ईसीसीई,योगा, यूनिवर्सिटी कोर्सेज आदि का कार्य करवाया जाता है। इसी क्रम में संस्थान द्वारा 5 जुलाई, शुक्रवार को आयोजित कार्यशाला एवं दीक्षांत समारोह मे जिले के कई विभागों से अधिकारियों, बेरोजगार युवक युवतियों एवं समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया है। जिसमें सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों के लिए संस्थान की ओर से स्नेहभोज की व्यवस्था भी की गई है।मुख्य रूप से 18 जुलाई को निकलने वाली संभावित अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर भर्ती प्रक्रिया और ईसीसीई डिप्लोमा कोर्स में महिलाओं को विशेष रूप से मार्गदर्शन दिया जाएगा। मान्यता प्राप्त संकल्प संस्थान पर आगामी भर्ती के लिए प्रवेश लेकर 18 जुलाई से केवल महिलाओं के लिए निकलने वाली अर्ली चाइल्डहुड एजुकेटर भर्ती में सरकारी नौकरी के सपनों को कैसे साकार किया जाए इस हेतु मार्गदर्शन शिक्षाविदों द्वारा दिया जाएगा। संस्थान निदेशक माली कई बार अपने श्रेष्ठ और उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हो चुके हैं। संस्थान के कई विद्यार्थी लगभग सभी जिलों में भिन्न-भिन्न विभागों में सेवारत है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?