उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 06 नवंबर से 15 नवंबर तक फीस का भुगतान और आवेदन में करेक्शन कर सकेंगे।
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
- जनरल: 103 पद
- ओबीसी: 65 पद
- एससी: 81 पद
- एसटी: 08 पद
- ईडब्ल्यूएस: 20 पद
- कुल पद: 277 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 12वीं परीक्षा या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्थान से कोई परीक्षा पास।
- हिंदी टाइपिंग में अधिकतम 80 शब्द प्रति मिनट और न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड।
- जो उम्मीदवार यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) के लिए उपस्थित हुए हैं और जिन्हें स्कोरकार्ड जारी किया गया है, वे स्टेनोग्राफर मेन एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा :
स्टेनोग्राफर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
फीस :
सामान्य,ओबीसी,ईडब्ल्यूएस,एससी,एसटी,पीएच (द्विव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
सैलरी :
उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में ग्रेड पे 2800 लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से 93200 तक सैलरी मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
- यूपी पीईटी-2022 के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
- रिटन एग्जाम
- स्किल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन :
- यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें।
- आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।