सेंसेक्स में 130 अंक की तेजी, पेटीएम का शेयर आज भी 5% के अपर सर्किट पर
शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (20 फरवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 130 अंक की तेजी के साथ 72,845 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 5 अंक की तेजी है, ये 22,130 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, पेटीएम के शेयर में आज भी मार्केट ओपन होते ही 5% का अपर सर्किट लग गया है। इससे पहले कल भी पेटीएम के शेयर में मार्केट ओपन होते ही अपर सर्किट लग गया था।
विभोर स्टील का शेयर 181% ऊपर ₹425 पर लिस्ट
विभोर स्टील ट्यूब्स के शेयर ने स्टॉक एक्सचेंज में शानदार शुरुआत की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर ₹425 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 181.5% अधिक है। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 178.81% ऊपर ₹421 पर लिस्ट हुआ।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल 19 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी ने 22,186 का ऑल टाइम हाई बनाया था। हालांकि, यह हाई से थोड़ा नीचे आकर 81 अंक की तेजी के साथ 22,122 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स में 281 अंक की तेजी रही, जो 72,708 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली थी। इसके अलावा पेटीएम के शेयर में लगातार दूसरे कारोबारी दिन 5% का अपर सर्किट लगा था।