ई-पेपर

विद्या की आईईएनएसओ में आल इंडिया में 30वीं रैंक


उदयपुर । जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया बैंगलोर द्वारा आईईएनएसओ (इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलंपियाड)का परिणाम घोषित किया गया । निदेशक शुभम गालव ने बताया की रेडिएंट की कक्षा 10वी की छात्रा विद्या ने आल इंडिया रैंक 30 के साथ अगले चरण के लिये अपना स्थान निश्चित किया है। निदेशकों कमल पटसरिया, जम्बू जैन एवं नितिन सोहने ने विद्या को चयनित होने पर बधाई दी।

शिक्षक अनिल गौतम ने बताया की ये बच्चे 21 दिन के कैंप में जायेगे एवं वहा से भारतीय दल के लिये टॉप-4 बच्चों का चयन किया जायेगा । एमडीएस निदेशक डॉ शैलेंद्र सोमानी ने बताया की विद्या एमडीएस में अध्यनरत है एवं शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?