ई-पेपर

सलूंबर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पलोदड़ा में कतारें लगी


भाजपा-कांग्रेस-बाप में टक्कर, 302 बूथों पर हो रहा मतदान, महिलाओं में भी उत्साह

सलूंबर विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। इससे पहले ही लोग पहला वोट करने की सोच से मतदान केंद्र पर पहुंच गए। सर्दी का अहसास था लेकिन वोट करने को लेकर भी उत्साह ज्यादा था। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। वोट करने वालों को अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। सलूंबर के पलोदड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी है, यहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में सुबह-सुबह वोट करने पहुंची। सुबह से मतदान के लिए सलूंबर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई बूथों पर सुबह ही कतारें लग गई तो कई जगह महिलाओं में भी उत्साह देखा जा रहा है।

इनमें से कोई एक दस्तावेज ले जाएं

मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में मतदाता आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक अथवा डाक घर की ओर से जारी फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, भारत सरकार, राज्य सरकार, सार्वजनिक उपक्रम अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से अपने कार्मिकों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, सांसद एवं विधायकों को जारी अधिकृत पहचान पत्र तथा दिव्यांगजन को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड में से किसी एक का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है। चुनाव मैदान में बाप पार्टी से जितेश कटारा चुनाव मैदान में है। यहां पर जितेश पिछली बार भी चुनाव लड़ चुके है। चुनाव मैदान में कांग्रेस से रेशमा मीणा मैदान में है। रेशमा पूर्व में बागी होकर चुनाव लड़ चुकी है और उनको टिकट देने पर कांग्रेस नेता रघुवीर सिंह मीणा नाराजगी दर्ज करा चुके, इसके बाद रघुवीर को पार्टी ने मना लिया था।

सबसे पहले मतदान केंद्रों पर मॉक पोल किया गया। इस दौरान म​तदान टीमों ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के सामने यह प्रक्रिया पूरी कराई। केवड़ा मतदान केंद्र पर मॉक पोल कराने के दौरान अभिकर्ताओं की जिज्ञासाओं को भी बूथ टीम ने दूर किया और इस प्रक्रिया को पूरा कराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?