5 बजे तक 63.77% मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम 53.40%; बिहार-छत्तीसगढ़ में 3 की मौत
10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे से जारी वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक 63.77% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 73.93% और सबसे कम महाराष्ट्र में 53.40% वोटिंग हुई। दोपहर तीन बजे तक 53.60% वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 63.11% वोटिंग हुई और सबसे कम महाराष्ट्र में 42.63% लोगों ने वोट डाले थे। बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई। वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है।
यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे।
कन्नौज के जिस गौरीशंकर मंदिर में सोमवार को अखिलेश यादव पूजा-पाठ करने पहुंचे थे। मंगलवार को उस मंदिर की धुलाई कर भाजपाइयों ने गंगा जल का छिड़काव किया। भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि अखिलेश के साथ गैर-सनातनी लोग जूते-चप्पल पहनकर मन्दिर में घुस गए थे। उन लोगों ने मन्दिर को अपवित्र करने का काम किया। भाजपा के शिवेंद्र कुमार ने बताया-मन्दिर गेट पर लिखा है कि यहां गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है। अखिलेश और समाजवादी पार्टी के लोग हमारे धार्मिक स्थलों का अपमान करने से कभी नहीं चूकते। अखिलेश के साथ बड़ी तादात में गैर समुदाय के लोग मन्दिर में घुस आए थे।
गुजरात की 5 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव
लोकसभा चुनावों के साथ गुजरात में वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं। इन पांच सीटों में वीजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात से कांग्रेस के विधायको और वाघोडिया विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने इस्तीफा दिया था। ये सभी अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और बीजेपी के टिकट पर दोबारा इन्हीं सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
रायपुर में जिंदा व्यक्ति को मरा बताकर मतदान करने से रोका
रायपुर के श्याम नगर इलाके से सचदेवा इंटरनेशनल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में तेलीबांधा के रहने वाले सुधीर कुमार मंडपे मतदान करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों ने उन्हें वोटिंग पर्ची दी। जब वे बूथ नंबर 10 के अंदर गए तो वहां कर्मचारियों ने रिकॉर्ड चेक करने के बाद उन्हें मृत बता दिया। खुद को मृत सुनकर वे हड़बड़ा गए। इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद अफसरों ने रिकॉर्ड की जांच करने की बात की है। हालांकि उन्हें अभी तक मतदान करने नहीं दिया गया है।