ई-पेपर

उदयपुर में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान


भाजपा से मन्नालाल और कांग्रेस से ताराचंद मैदान में, डूंगरपुर-प्रतापगढ़ की एक-एक सीट भी शामिल

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। 2019 में भी राजस्थान में दो चरणों में चुनाव हुए थे।

उदयपुर लोकसभा के लिए मतदान 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होगा। प्रशासन के लिए सबसे बड़ी तैयारी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की पालना कराना है। उदयपुर में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला होगा। बाप पार्टी भी अपने प्रत्याशी उतारेगी।

भाजपा-कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी

यहां पर सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था। भाजपा ने परिवहन विभाग के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त रहे मन्नालाल रावत को अपना चेहरा बनाया। वे यहां आरटीओ भी रहे। कांग्रेस ने यहां से उदयपुर में कलेक्टर रहे आईएएस अधिकारी ताराचंद मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

उदयपुर में प्रतापगढ़ और डूंगरपुर की एक-एक विधानसभा आती

उदयपुर संसदीय सीट में उदयपुर जिले की छह विधानसभा उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, झाड़ोल, गोगुंदा, सलूंबर और खेरवाड़ा आती है। इसके अलावा डूंगरपुर की आसपुर और प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा भी उदयपुर में आती है।

उदयपुर की दो विधानसभा चित्तौड़गढ़ में लगती

उदयपुर जिले की दो विधानसभा सीट चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में आती हैं। जिले की वल्लभनगर और मावली दोनों सामान्य सीटें ​चित्तौड़गढ़ लोकसभा में शामिल है।

मतदाता की अंतिम सूची 8 फरवरी को आई

निर्वाचन विभाग ने 1 जनवरी 2024 की अर्हता तारीख के संदर्भ में चलाए गए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के 8 फरवरी 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया था। इसके बाद जुड़े नाम के डेटा एक साथ जारी किए जाएंगे। उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो वहां 8 फरवरी तक कुल 22 हजार 443 नए नाम जोड़े गए। वहीं 15 हजार 298 नाम विलोपित भी किए गए। इस तरह जिले में कुल 7145 मतदाताओं की बढोतरी हुई है। इसमें महिलाओं की संख्या 4050 तथा पुरुषों की संख्या 3095 है।

कोई भी शिकायत हो सी-विजिल ऐप से करें

चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल में सी-विजिल ऐप डाउनलोड कर ले और उससे सीधे शिकायत कर सकते है। कहीं पैसा या गिफ्ट बांटी जा रही है। उसके फोटो या वीडियो खींच कर भेज सकते है। ऐप के जरिए लोकेशन पर 100 मिनट के भीतर टीम भेजकर शिकायत का निराकरण निर्वाचन विभाग करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?