कलेक्टर-एसपी ने ज्यादा से ज्यादा वोटिंग का किया आह्वान
राजसमंद में आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसमें नरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों को मतदान की शपथ, स्कूली बच्चों की रैलियां, नुक्कड़ नाटक सहित रंगोलियां बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में शहर में जेके मोड़ से जल चक्की चौराहे तक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया।
इस मशाल जुलूस में कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आह्वान किया गया। मशाल जुलूस में राजिविका विकास स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, स्काउट गाइड, नर्सिंग स्टूडेंट्स, कॉलेज स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। इस जुलूस के माध्यम से आमजन को मतदान की तारीख 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया।