ई-पेपर

चेतावनी दी कि अधिकारियों ने मोबाइल बंद रखा तो कार्रवाई


गर्मी से उदयपुर जिले की प्रतिदिन बिजली खपत 85 लाख से 100 लाख यूनिट हो गई

गर्मी बढ़ने के साथ ही उदयपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति को लेकर परेशानियां बढ़ रही है। इसी को लेकर उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जनता से जुड़े विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आपूर्ति सुचारू रखे और अपने मोबाइल स्वीच ऑफ नहीं रखे। कलेक्टर ने यहां इन विभागों के अधिकारियों से कहा कि ग्रीष्मकाल में बिजली-पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास हो। आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनें तथा संतोषप्रद जवाब दें। मोबाइल स्वीच ऑफ रखे जाने और आमजन की समस्या का निस्तारण नहीं होने की शिकायत मिलने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस ओवरलोडिंग को दूर करने क लिए उदयपुर में सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक 33केवी सब स्टेशन पर 50 प्रतिशत कटौती तथा शाम 5.30 से रात 11.30 बजे तक औद्योगिक कनेक्शनों पर 50 प्रतिशत कटौती की जाती है, ताकि सभी को सुचारू बिजली आपूर्ति की जा सके। उन्होंने अवगत कराया कि दो दिन पूर्व चली तेज हवाओं के कारण निगम के 17 ट्रांसफर्मर तथा 85 पोल को क्षति पहुंची थी, जिसे निगम की टीम ने 24 घंटे काम करके त्वरित रूप से दूरस्त कराकर सप्लाई रिस्टोर करा दी है।

इससे पहले कलेक्टर मंगलवार की शाम को सूरजपोल क्षेत्र के खटीकवाड़ा इलाके में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने घर-घर जाकर आमजन से पूछा कि-पानी पूरा आ रहा है या नहीं। निरीक्षण के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मियों ने प्रेशर मीटर के माध्यम से जिला कलक्टर को पानी के प्रेशर से अवगत कराया और पानी का क्लोरीन टेस्ट कर गुणवत्ता की जानकारी भी दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?