ई-पेपर

गंभीर मरीजों तक रक्त पहुंचाने में मदद करेगा वॉरियर ग्रुप


उदयपुर में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने लॉन्च की वेबसाइट, सेवा कार्य से जुड़ सकते हैं आमजन

मेवाड़ के समाजसेवी संगठन ब्लड वॉरियर ग्रुप की वेबसाइट की लांचिंग गुरुवार को हुई। सिटी पैलेस प्रांगण में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ग्रुप जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। विशिष्ट अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, धीरेंद्र सिंह सच्चान रहे।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप गंभीर घायलों, गंभीर रोगों से पीड़ित व्यक्तियों, गर्भवती माताओं आदि के लिए निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य कर रहा है। उन्होंने ने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप से इस सेवा कार्य को जन-जन तक पहुंचाने की उम्मीद करते हैं। रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन दान देने का कार्य है।

उन्होंने बताया कि यह वेबसाइट रक्तदान को बढ़ावा देने और जरूरतमंद गंभीर मरीजों तक तुरंत रक्त सहायता पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि ब्लड वॉरियर ग्रुप पिछले कई वर्षों से जरूरतमंदों को निःस्वार्थ रक्तदान सेवा प्रदान करता आ रहा है। इस दौरान ग्रुप संरक्षक मंडल के गोपाल सालवी, दिलीप नागदा, राकेश गुप्ता, भंवर सालवी, राजेश चुग, डॉ. मेहता, नंदकिशोर तिवारी, नितिन शुक्ला के साथ-साथ ग्रुप के कौशल डोडिया, भूपेंद्र सोनार्थी, अजय सोनी, दीपक राज, अमृता बोकडिया आदि मौजूद थे।

डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे रक्तदान के प्रति जन-जन को जागरुक कर इस पुनीत पहल को गति प्रदान कर मानव कल्याण के लिए कार्य करें। ग्रुप के संस्थापक रमेश सोनार्थी ने वेबसाइट की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, पता, उम्र, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज कराकर इस रक्तदान सेवा का लाभ प्राप्त कर सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?