सीईओ बोले अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में खुशहाली है, इसे उत्सव के रूप में मना रहे
देवझूलनी एकादशी के अवसर पर आज जल महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत आज उदयपुर के गोगुंदा स्थित राणेराव तालाब पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें जलाशयों पर पूजा-अर्चना करते हुए आमजन को जल का महत्व बताते हुए उसके संरक्षण का आह्वान किया।
राणेराव तालाब पाल पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर सहित अन्य ने जल की विधिवत् पूजा अर्चना कर आरती की। मुख्य अतिथि तेली ने कहा कि जल की बूंद-बूंद कीमती है, हम सभी को जल के महत्व को समझना होगा और इसे सहेजना होगा।
उन्होंने कहा कि हम लोग खुशनसीब हैं कि विगत के कुछ वर्षों में क्षेत्र में अच्छी बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए व्यापक रूप से जल संरक्षण के कार्य हुए जिससे पूरे प्रदेश का भू-जल स्तर सुधरा है।
सीईओ हेमेंद्र नागर ने कहा कि अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में खुशहाली है। राज्य सरकार की मंशा थी कि इसे उत्सव के रूप में मनाया जाए। कार्यक्रम में गोगुन्दा प्रधान सुंदर देवी गमेती, उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला, पूर्व उपप्रधान पप्पू राणा भील, सरपंच कालू लाल गमेती, तहसीलदार ओम सिंह लखावत, मनोज जैन, एसीई ऋषभ जैन, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत व सीडीपीओ प्रताप सिंह खोरवाल सहित जलसंसाधन विभाग के कई लोग मौजूद थे।