ई-पेपर

हर बूथ पर बनाए जा रहे वॉट्सऐप ग्रुप


वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने और मतदाता जागरूकता की दिशा में प्रयास

राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवर लाल के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में नवाचार किया जा रहा है। जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ के अनुसार जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर कार्य कर रहा है और इस दिशा में बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

सीईओ राठौड़ ने बताया कि जिले में प्रत्येक बूथ पर एक—एक बूथ लेवल वॉट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं। इन ग्रुप्स में स्थानीय पीईईओ, ग्राम सचिव आदि को एडमिन बना कर स्थानीय प्रबुद्ध जनों, समाज सेवियों और अन्य व्यक्तियों को जोड़ कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी जोड़ा जा रहा है। स्वीप आइकन्स की भी मदद ली जा रही है।

कम मतदान वाले इलाकों पर विशेष फोकस
सीईओ राठौड़ ने बताया कि जिले में उन क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है, जहां पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था। ऐसे क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए रणनीति बनाई जा रही है। कई स्थानों से मतदाताओं के प्रवासी होकर अन्य स्थानों पर रहने की स्थिति होने से ऐसे मतदाताओं से मतदान कराने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

औद्योगिक संस्थानों पर भी है जोर
साथ ही औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी मतदान के दिन कार्मिकों को आवश्यक रूप से अवकाश देते हुए मतदान करने हेतु पुरजोर ढंग से प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्लस्टर और बूथ लेवल पर फोकस कर रहा है, जिससे इस चुनाव में बेहतर मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर लेवल बैठकें ली जा रही है, जिसमें मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर रोड मैप बनाकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?