ई-पेपर

क्या IPL का दूसरा फेज इंडिया से बाहर होगा


BCCI की कोशिश पूरा टूर्नामेंट भारत में हो, UAE बैकअप ऑप्शन

भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड (BCCI) ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए IPL को दो फेज में कराने का फैसला किया है। BCCI ने पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो 22 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा। वहीं दूसरे फेज का शेड्यूल चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद जारी होगा।

BCCI की कोशिश है कि पूरा टूर्नामेंट में भारत में हो
BCCI कोशिश कर रहा है कि पूरा टूर्नामेंट में भारत में ही हो, हालांकि बैकअप के तौर पर UAE को ऑप्शन में रखा है। एक BCCI अधिकारी ने कहा कि अभी पूरी उम्मीद है कि भारत में ही पूरा टूर्नामेंट हो। कुछ फ्रेंचाइजी बैकअप ऑप्शन के तौर पर UAE को देख रही हैं। इसलिए वे खिलाड़ियों से पासपोर्ट भी मांग कर रही हैं।

हालांकि, BCCI ने अब तक किसी भी फ्रेंचाइजी से UAE में IPL कराने के बारे में बात नहीं की है। फ्रेंचाइजी अपने स्तर पर बैकअप के रूप में खिलाड़ियों से पासपोर्ट मांग रही हैं। बोर्ड उन्हें ऐसा करने से रोक भी नहीं सकता। जहां तक अधिकारियों के UAE जाने की बात है तो वे ICC मीटिंग के लिए वहां गए थे, जो गुरुवार और शुक्रवार को हुई।

IPL चेयरमैन ने भारत में दोनों फेज कराने का किया था दावा
IPL चेयरमैन अरूण धूमल ने पहले फेज का शेड्यूल जारी करने से पहले कहा था कि लोकसभा इलेक्शन को देखते हुए IPL को दो फेज में कराया जाएगा। दूसरे फेज का शेड्यूल इलेक्शन कमेटी की ओर से चुनाव की तारीखें जारी करने के बाद किया जाएगा। धूमल ने कहा था कि दूसरा फेज भी भारत में ही होगा। इसे देश के बाहर नहीं करवाया जाएगा।

एक तर्क ये भी सरकार नहीं चाहती कि देश के बाहर हो IPL
IPL को भारत में कराने को लेकर यह तर्क भी दिया जा रहा है कि वर्तमान सरकार नहीं चाहती है कि IPL किसी भी हालत में भारत के बाहर हो। क्योंकि 2014 में जब लोकसभा चुनाव की वजह से इसे बाहर शिफ्ट किया गया था, तब विपक्ष में रही BJP सरकार ने उस समय की कांग्रेस सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि सरकार लोकसभा चुनाव और IPL एक साथ कराने में सक्षम नहीं है।

BJP ने कांग्रेसी सरकार के प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठाए थे। चूंकि इस बार सत्ता में BJP की सरकार है। ऐसे में IPL के देश के बाहर जाने पर विपक्षी पार्टियां BJP सरकार की प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठा सकती है और उन्हें चुनाव से पहले एक मुद्दा मिल जाएगा। ऐसे में केंद्र सरकार चाहती है कि IPL भारत में ही हो। अगर साउथ के राज्यों में चुनाव हो तो IPL नॉर्थ या अन्य क्षेत्रों में कराए, जहां पर चुनाव न हो।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?