कलेक्ट्रेट से जल चक्की चौराहे तक मतदाताओं को किया जागरूक
राजसमंद में स्कूटी रैली का आयोजन हुआ। इसके जरिए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत ये आयोजन किया गया।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हनुमान सिंह राठौड़ के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर डॉ भंवर लाल ने स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, राजीविका डीपीएम डॉ सुमन अजमेरा सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। रैली कलेक्ट्रेट से रवाना हुई जो 100 फीट रोड होकर जल चक्की चौराहा पहुंची।
जल चक्की सर्किल के चारों ओर स्कूटियों से गोल सर्किल बनाया और रैली की प्रतिभागी मातृ शक्ति, राजीविका की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर आमजन से 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर स्वीप कोआर्डिनेटर महेंद्र सिंह झाला, सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति राजेश जोशी, राम प्रकाश शर्मा, मुकेश आमेटा, अनुष्का दाधीच, हरिओम सिंह राठौड़, जगदीश लोहार, भेरु लाल, मनीष सहित कर्मचारी मौजूद रहे।