डॉ. श्रद्धा गट्टानी को “राजस्थान कोहिनूर अवार्ड” मिलने पर मुस्कान क्लब ने किया अभिनंदन
उदयपुर । “मैं भारत हूं” फाउंडेशन की ओर से उदयपुर की उद्यमी और मोटिवेटर डॉ. श्रद्धा गट्टानी को गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी के बॉलीवुड पार्क में संपन्न हुए दो दिवसीय “मूमल राजस्थान री” कार्यक्रम मे “राजस्थान कोहिनूर अवार्ड” दिया गया। डॉ. श्रद्धा को उद्यमिता, प्रेरणा और समाजसेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित होने के उपलक्ष्य मे आज “मुस्कान नारी रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। सम्मान मे पगडी शाल उपरणा व मोमेन्टो भेंट किया गया। समारोह मे मंचासीन उपाध्यक्ष सूरजमल पोरवाल, के.के.त्रिपाठी व महासचिव डा. नरेश शर्मा थे ।
डॉ. श्रद्धा ने अपनी सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवन की प्रगति यात्रा मे सदैव मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण व कुछ कर गुजरने का जुनून रखा व अपनी पृष्ठ भूमि को ध्यान मे रखते हुऐ सदैव आगे बढने का साहस जुटाती रहीं और निरंतर मेहनत के परिणामस्वरुप सफलता मिलती रही। वे सदैव ईश्वर , गुरु, माता-पिता , परिवार, ईष्ट मित्रों के प्रति कृतज्ञ रहती हैं। उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता परिवार, बच्चे, व्यवसाय व सामाजिक कार्य रहा । उन्होंने आगे कहा कि नारी का सशक्तिकरण तब है जब वो इसे प्रमाणित करे व आजकल युवाओं को काउंसिलिंग का नया दायित्व संभाल रही है।
समारोह मे नरेश शर्मा, के.के.त्रिपाठी , जनक बांगड, ऐम पी माथुर, सूरजमल पोरवाल, नीता गर्ग, भगवती लाल इंद्रावत, मुरलीधर गट्टानी, सपना वर्मा , अशोक चौबीसा ने डा. श्रद्धा गट्टानी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।मीडिया प्रभारी प्रो विमल शर्मा ने बताया कि मुम्बई मे डा. श्रद्धा के साथ सम्मानित होने वालों मे फिल्म निर्माता-निर्देशक के.सी. बोकाड़िया, भजन सम्राट अनूप जलोटा, संगीतकार दिलीप सेन, गायक व संगीतकार राम शंकर सहित विभिन्न क्षेत्रों से 20 हस्तियों शामिल रही । आज मुस्कान क्लब मे रामनवमी व नवरात्रि के उपलक्ष्य मे 12 सदस्यों ने सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी।