जीतो उदयपुर चेप्टर के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न
उदयपुर, 13 सितम्बर। सामाजिक संस्था जैन इन्टरनेशलन टे्रड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) के द्विवार्षिक चुनाव शुक्रवार को उदयपुर स्थित स्थानीय कार्यालय में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र सिरोया ने बताया कि जीतो उदयपुर चेन्टर के अध्यक्ष के रूप में यशवंत आंचलिया को वर्ष 2024-2026 के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। सिरोया ने बताया कि जीतो उदयपुर चेप्टर के लिए 15 सितम्बर को चुनाव होने थे जिसके लिए चार सदस्यों ने नामांकन भरा जिसमें तीन ने अपने नाम वापस लेने पर आंचलिया को निर्विरोध निर्वाचित किया।
जीतो उदयपुर चैप्टर के चीफ सेकेटरी धर्मेश नवलखा ने बताया कि फाउण्डर अध्यक्ष शांतिलाल मारू, डायरेक्टर राजकुमार फत्तावत, निवर्तमान अध्यक्ष विनोद फान्दोत, महावीर चपलोत, रमेश दोशी, संजय भण्डारी, निर्मल पोखरना, तुषार मेहता आदि ने नव मनोनीत अध्यक्ष यशवंत आंचलिया का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।