ई-पेपर

लुटेरों से बचते हुए युवक कुएं में गिरा


खेत में भागते हुए फिसला पैर, गणगौर मेला देखने गया था

गणगौर मेला देखने आया एक युवक लुटेरों से बचने के लिए भागते समय कुएं में जा गिरा। अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। बस युवक की आवाज सुनाई दे रही थी। पुलिस ने रात को कुएं से युवक को निकाला। मामला उदयपुर के गोगुंदा का है।

मोबाइल टॉर्च से रोशनी कर निकाला

इस बीच पुलिस और ग्रामीणों ने मोबाइल टॉर्च से रोशनी डालकर युवक को निकालने की कोशिश की। युवक को बाहर निकालने के लिए ऊपर से रस्सी डाली गई। युवक कुएं में पाइप के सहारे लटका हुआ था। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र नगलिया ने बताया कि बाद में फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची और बड़े रस्से के साथ युवक को बाहर निकाला गया।

फिसलकर कुएं में गिरा था

युवक को बाहर निकालने के बाद उसे सीएचसी में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज शुरू किया। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वो तालाब की और गया था, जहां कुछ लड़कों ने उसके साथ लूट का प्रयास किया तो वह खेतों की ओर भागा। उस दौरान फिसलकर कुएं में गिर गया। इस दौरान वार्ड पंच कमलेश तेली, जसपाल सिंह, हिम्मत खटीक, एएसआई नन्द लाल सहित कई लोग मौजूद थे।

जसवंतगढ़ निवासी केशुलाल (30) पुत्र किशनलाल गोगुंदा के गमेती चौगान से तालाब की ओर जाने वाले रास्ते पर खेत में स्थित कुएं में गिर गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर राहगीरों ने ग्राम पंचायत के हेल्पर कुंदन सिंह को सूचना दी।

थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से कुंए में रस्सी डालकर युवक को बाहर निकालने के प्रयास किया। कुआं गहरा होने और अंधेरा होने के कारण अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, बस युवक की आवाज ही सुनाई दे रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?