ई-पेपर

जयपुर में एग्जाम देने आए युवक की गर्मी से मौत


तीन लोगों की तबीयत बिगड़ी, भीषण गर्मी में बिना छत के बच्चे को टीका लगा रही महिलाएं

जयपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस दौरान 22 साल के युवक की हीट वेव की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक जयपुर में एग्जाम देने आया था। एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकलते वक्त बेहोश हो गया। इसके बाद जयपुरिया हॉस्पिटल के डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया गर्मी से तबीयत खराब होने माना जा रहा है। वहीं, जयपुर में अलग-अलग जगह तीन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। तीनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दूसरी तरफ जयपुर में आंगनबाड़ी महिलाएं गर्मी से परेशान हैं। यहां जवाहर नगर के टीला नंबर 1 से 7 के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सिर्फ तिरपाल लगा है। आंगनबाड़ी की महिलाओं को इसी तिरपाल के नीचे बैठकर बच्चों को टीका लगाना पड़ता है। साथ ही रुटीन काम करना पड़ता है।

गर्मी से बचने के लिए लोग कर रहे अलग-अलग उपाय
लोग गर्मी से बचने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं। प्रशासन सड़कों पर स्मोक गन की मदद से पानी का छिड़काव कर रही है। जानवरों को भी गर्मी से बचाने की कोशिश की जा रही है। एक तरबूज बेचने वाले ने अपने बैल को गर्मी से बचाने के लिए बैल गाड़ी पर तिरपाल का शेड बनाया है।

रात का तापमान 33.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ

जयपुर में रात का तापमान 33.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। जो प्रदेश में दूसरे नंबर में सबसे गर्म रात रही। इससे ज्यादा तापमान कोटा में रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले सोमवार दिन में भी जयपुर में गर्मी ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। राजधानी जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री पहुंच गया, जो मई माह में 10 साल का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। यह औसत से 4.6 डिग्री ज्यादा रहा। इससे पहले 19 मई 2016 को जयपुर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?