एकमुश्त 5 लाख निवेश करना होगा, छोटी बचत के लिए यह स्कीम रामबाण
हमारे देश में किसान अन्नदाता कहे जाते हैं। पूरे देश का पेट भरने वाले इन किसानों की जिंदगी कई बार बेहद कष्ट में बीतती है। यही किसान एक बार फिर अपनी कुछ मांगों को लेकर सड़कों पर हैं।
आज ‘आपका बटुआ’ में बात करते हैं किसान विकास पत्र की, जो थोड़े-थोड़े पैसे जुटाने वाले किसानों या किसी भी आम आदमी के लिए रामबाण स्कीम है।
किसान विकास पत्र (KVP) भारतीय डाकघर की एक योजना है। यह 115 महीने में एकमुश्त निवेश को डबल कर देता है। मान लीजिए, किसी ने किसान विकास पत्र में 5 लाख रुपए का निवेश किया है। यानी, अगर किसी ने 50-50 हजार के 10 किसान विकास पत्र ले रखे हैं तो उसे मैच्योरिटी पर (115वें महीने) 10 लाख मिलेंगे।
किसान विकास पत्र कब वजूद में आया
भारतीय डाकघर ने 1988 में किसान विकास पत्र को एक लघु बचत प्रमाणपत्र योजना के रूप में पेश किया। इसका मकसद लोगों में लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सेविंग्स को प्रोत्साहित करना है। इस योजना की अवधि अभी 115 महीने है। खास बात यह है कि शुरुआत में किसान विकास पत्र सिर्फ किसानों के लिए ही था, मगर अब यह सभी के लिए उपलब्ध है।
निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं
किसान विकास पत्र में अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। वहीं इसमें निवेश की न्यूनतम सीमा 1,000 रुपए है। अगर आप आज एकमुश्त राशि निवेश करते हैं, तो 115वें महीने के अंत में आपको दोगुनी राशि मिल सकती है।
मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका के चलते पैन कार्ड अनिवार्य
सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को रोकने के लिए 2014 में 50,000 रुपए से अधिक के निवेश पर पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया था। 10 लाख रुपए और उससे अधिक जमा करने के लिए आपको इनकम प्रमाणपत्र देने होंगे। जैसेकि-
- सैलरी स्लिप
- बैंक स्टेटमेंट्स
- आईटीआर
- आधार नंबर
तीन तरह के होते हैं किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र कम जोखिम वाली बचत योजना है, जहां आप एक निश्चित अवधि के लिए सुरक्षित रूप से अपना पैसा जमा कर सकते हैं। यह तीन तरह की होती है-
एकल धारक प्रमाण पत्र: इस प्रकार का प्रमाणपत्र किसी वयस्क को खुद के लिए या किसी नाबालिग की ओर से या किसी नाबालिग को जारी किया जाता है।
जॉइंट’A’ प्रमाण पत्र: इस प्रकार का प्रमाणपत्र दो वयस्कों को जॉइंट रूप से जारी किया जाता है। यह दोनों व्यक्तियों या मैच्योरिटी तक जीवित रहने वाले व्यक्ति को लाभ देता है।
जॉइंट ‘B’ प्रमाण पत्र: यह भी जॉइंट रूप से दो बालिगों के लिए है। मगर इसमें दोनों व्यक्ति में से किसी एक को या फिर मैच्योरिटी तक जीवित रहने वाले को भुगतान किया जाता है।