ई-पेपर

मंदिर में मूर्तियां तोड़ने, आग लगाने वाला युवक गिरफ्तार


बीकॉम पढ़ा आरोपी बेरोजगारी से परेशान था; नशे में था; CCTV फुटेज के जरिए पकड़ा गया

उदयपुर के धराल माता मंदिर में मूर्तियों से तोड़फोड़ और आग लगाने वाले एक आरोपी को गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भैरूलाल पिता शंकर वडेरा निवासी वली फला खजुरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आरोपी ने बीकॉम तक पढ़ाई की है। पढ़ाई बाद रोजगार नहीं मिला और आर्थिक रूप से काफी परेशान रहने लगा। मंदिर में घटना को अंजाम देने से पहले उसने शराब पी थी। फिर मंदिर में रखे कपड़ों से आग लगा दी थी।

इस घटना के बाद ग्रामीणवासियों की धामिक आस्था पर गहरा आघात लगा। इधर, पुलिस ने आईपीसी धारा 295 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ने की तलाश शुरू की। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए खजुरी जाने वाले मार्ग पर आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। खजुरी बारापाल क्षेत्र में पूर्व में चालानशुदा और सग्धिग व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस खजुरी वली फला निवासी भेरूलाल पिता शंकर लाल वडेरा तक पहुंची। फिर उसे गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस निश्चय प्रसाद ने बताया कि प्रार्थी महेन्द्र पिता कालाजी मीणा निवासी खजुरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि कुलदेवी धरल माता मंदिर में अज्ञात असामाजिक व्यक्तियों ने माताजी की दो मूर्तियां तोड़ दी। मंदिर के चारों तरफ लोहे की लगी रेलिंग तोड़ दी थी। साथ ही मंदिर में आग लगाकर फरार हो गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?