ई-पेपर

जी ने डिज्नी-स्टार के साथ ₹11,637 करोड़ की डील तोड़ी


यूनिकॉर्न बनने वाला भारत का पहला AI-स्टार्टअप बना ‘कृत्रिम’, बोइंग 737-मैक्स विमान के प्रोडक्शन पर रोक

कल की बड़ी खबर जी एंटरटेनमेंट से जुड़ी रही। जी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी-स्टार के साथ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹11,637 करोड़ का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया है। वहीं ओला कैब और ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल का AI स्टार्टअप ‘कृत्रिम’, यूनिकॉर्न बनने वाला भारत का पहला AI स्टार्टअप बन गया है।

​​​​​​कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज शनिवार (27 जनवरी) की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा।
  • यस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. जी ने डिज्नी-स्टार के साथ ₹11,637 करोड़ की डील तोड़ी: क्रिकेट ब्रॉडकास्ट के लिए हुआ था एग्रीमेंट, सोनी के मर्जर कैंसिल करने को माना जा रहा कारण

जी एंटरटेनमेंट ने डिज्नी-स्टार के साथ 1.4 बिलियन डॉलर यानी करीब ₹11,637 करोड़ का एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया है। यह डील ICC क्रिकेट मैचों के प्रसारण के लिए हुई थी। PTI ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जी ने इस डील के लिए 200 मिलियन डॉलर (करीब 1,663 करोड़ रुपए) का पहला इंस्टॉलमेंट भी जमा नहीं किया था। 10 बिलियन डॉलर (₹83,140 करोड़) के जी-सोनी मर्जर डील में डिज्नी स्टार को ये इन्वेस्टमेंट देने थे। माना जा रहा है कि सोनी की ओर से मर्जर कैंसिल करने के बाद जी ने यह फैसला लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?