फैन टी-शर्ट के साथ मिलेगा लजीज खाना, पिंक थीम पर सजा SMS स्टेडियम
जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में 24 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मुकाबला होगा। इसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ खेलेगी।
इस बार IPL मैचों के लिए टिकट के रेट 1200 से लेकर 20 हजार रुपए तक तय किए गए हैं। दर्शक जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में काउंटर से ऑफलाइन टिकट लेने के साथ ही ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं। पिछली बार सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए में था। इस बार इसका रेट 400 रुपए बढ़ा दिया गया है।
राजस्थान रॉयल्स की मजबूती
राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत इस टीम की बल्लेबाजी है। इसकी लाइनअप में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा इस टीम की गेंदबाजी भी काफी अच्छी नजर आ रही है। इस बार टीम में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, एडम जंपा, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन जैसे बॉलर हैं।
राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी की बात करें तो टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस टीम की प्रमुख कमजोरी है। इसके कारण पिछले सीजन में टीम अच्छा नहीं कर पाई। इसका नुकसान बड़े मुकाबलों में देखने को मिला था। वहीं टीम के पास अच्छा फिनिशर भी नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, ध्रुव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।