दिव्यांशु बोले- BJP ने षड़यंत्र रच फंसाया; मनोहर का जवाब- ये कोर्ट का मामला
हरियाणा के पूर्व CM एवं भाजपा के करनाल लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा की मिली जमानत पर शुक्रवार को कुछ भी कहने से बचते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि यह मामला माननीय कोर्ट का है। इसमें मेरा कुछ नहीं है। वहीं कांग्रेस द्वारा चुनाव कार्यालय खोलने के सवाल पर इतना ही कहा कि हमने कांग्रेस से पहले अपने कार्यालय खोल दिए थे, उन्होंने बाद में खोले हैं। मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों को जीतने का दावा किया उन्होंने कहा कि बैठकों का दौर उनका जारी है। वहीं शुक्रवार देर शाम को करनाल पहुंचे दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मनोहर लाल सहित इनेलो पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने षड़यंत्र के तहत उनको फंसाने का प्रयास किया।
दिव्यांशु ने साधा अभय पर निशाना
इसके साथ ही दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भी करनाल में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर दिया। प्रेसवार्ता में उन्होंने बीजेपी और इनेलो दोनों को ही लपेटे में लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी षड्यंत्र के तहत मुझे फंसाने का प्रयास कर रही है, लेकिन जिसके साथ भगवान होता है, उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता। रही बात अभय सिंह चौटाला द्वारा मुझे डम्मी कैंडिडेट बताने की, तो उनकी पार्टी का कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है। इतिहास गवाह है कि इनेलो ने समय समय पर भाजपा के साथ गठबंधन किया है। ऐसे लोग जो भाजपा की भाषा बोलते हैं, मुझे लगता है कि मैं ऐसे लोगों की बातों का जवाब देना उचित नहीं समझता।
शक्ति केंद्र प्रमुखों को पढ़ाया पाठ
करनाल लोकसभा चुनाव में शक्ति केंद्र प्रमुखों को किस तरह से कार्य करना है, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने इसका पाठ प्रमुखों को पढ़ाया। बीजेपी के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में चर्चा की और बताया कि बूथ लेवल पर उनको किस तरह से मजबूत रहना है। जनता से वोट की अपील करनी है। वही आपको बता दे कि बीजेपी की करनाल में शक्ति केंद्र प्रमुखों की इस बड़ी बैठक में सिर्फ बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं व नेता मौजूद थे।
परिवार का सबसे छोटा सदस्य
नाराज हुए कांग्रेसी नेताओं को कैसे मनाएंगे, इस सवाल पर दिव्यांशु ने कहा कि मैं घर का सबसे छोटा सदस्य हूं और घर में जो सबसे छोटा होता है, वह सबका लाडला भी होता है। कोई नाराज नहीं है, पार्टी का एक सिस्टम होता है एक प्रोसेस होता है। पार्टी ने मेरे ऊपर विश्वास जताया और लगभग सभी नेता एक मंच पर आकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं, लेकिन हमारे कुछ सीनियर नेता एक दो दिन में हमारे साथ होंगे। इस चुनाव में मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी को परमानेंट रिटायर्ड करने का काम किया जाएगा।