ई-पेपर

ऑडी कार ने DIG के बेटे समेत 2 को उड़ाया


उदयपुर में देर रात हादसा, 4 ठेलों और 5 वाहनों को भी चपेट में लिया

उदयपुर में तेज रफ्तार काली ऑडी कार ने डीआईजी (एसीबी) राजेंद्र गोयल के बेटे सहित 2 लोगों को चपेट में ले लिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। इसके आगे 4 ठेलों और 5 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारती हुई कार आगे निकल गई। घटना रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे की है। बताया जाता है कि कार इतनी तेज स्पीड में थी कि ब्रेकर पर आकर उछल गई और बेकाबू हो गई। सूरजपोल थाना इंचार्ज सुनील चारण ने बताया- माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर एसीबी डीआईजी के बेटे उत्कर्ष गोयल (23) समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उत्कर्ष फल खरीदने के लिए आया था। फल के ठेले के पास ऑडी ने उत्कर्ष को टक्कर मारी। बाइक सवार भगवती लाल (30) को कार ने पहले ही चपेट में ले लिया था। भगवती लाल का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। टीमें बनाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर ठेलों को चपेट में लिया
प्रत्यक्षदर्शी पूर्व पार्षद पति पन्नालाल चौधरी ने बताया- कार की स्पीड करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। घटनास्थल से करीब 100 मीटर पहले ब्रेकर पर कार तेज स्पीड में जोर से उछली। वहीं से कार बेकाबू हो गई।कार ने पहले बाइक सवार भगवती लाल को चपेट में लिया। वह दूर जाकर गिरा। फिर कार बाइक को घसीटती हुई तेज रफ्तार में आगे बढ़ी। सड़क किनारे ठेला लगाए लोगों ने कार को देख लिया। बिना समय गंवाए वो वहां से भागे। कार ने ठेलों और वहां खड़ी बाइकों को टक्कर मारी। ठेले बुरी तरह टूट गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ठेलों से फल गिरकर बिखर गए। मेरे जमाई दीपक चौधरी का ठेला बुरी तरह टूट गया। चौधरी ने बताया कि कार में 3 युवक सवार थे। कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे।

लोगों ने भागकर जान बचाई
घटना के चश्मदीद ने कहा- माली कॉलोनी (रिंग रोड) पर फल वाले को उड़ाती हुई कार रफ्तार से निकल गई। पूरा ठेला उड़ा दिया। एक व्यक्ति हाथ में ऑडी कार की नंबर प्लेट लेकर बोला- मैंने भागकर अपनी जान बचाई है। कार ने ठेला सहित वहां फ्रूट खरीद रहे लोगों को भी चपेट में ले लिया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही हॉस्पिटल में डीआईजी राजेन्द्र गोयल पहुंचे।

मौके पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बुरी तरह घबरा गए। कार की नंबर प्लेट वहीं टूटकर गिर गई थी। फल के ठेलों का सामान बिखर गया था। हादसे के बाद चालक कार लेकर कुम्हारों का भट्टा की तरफ भाग गया। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था। सूचना पर पु​लिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?