ई-पेपर

औदिच्य ब्राह्मण समाज के वार्षिक कैलेण्डर का हुआ विमोचन  


– समाज के प्रत्येक सदस्यों के नम्बर का है संकलन  
– लक्ष्मीनारायण युवा परिषद टीम का आयोजन  

उदयपुर, 31 दिसम्बर। सामाजिक संस्था श्री लक्ष्मीनारायण युवा परिषद पाणुन्द, परशुराम गरबा मण्डल, उदयपुर एवं श्री लक्ष्मीनारायण महिला मण्डल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में औदिच्य ब्राह्मण समाज के वार्षिक कैलेण्डर 2024 का विमोचन रविवार सुबह 10 बजे कार्यक्रम अशोक नगर मेन रोड स्थित सुखसागर पैलेस के पास तरूण सागर जैन छात्रावास सभागार में आयोजित किया गया।


 परिषद के संस्थापक हीरालाल गोकलावत एवं अध्यक्ष जमनाशंकर धुलावत ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत ने की, समारोह में मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष मोहनलाल औदिच्य पिलादर ने की।

कार्यक्रम में शांतिलाल औदिच्य नईजर, दिनेश औदिच्य आट, धमेन्द्र औदिच्य जावरमांइस, प्रेमशंकर औदिच्य रोडदा, चित्रकार चेतन औदिच्य, समाजसेवी महेन्द्र भारद्वाज, अनूप औदिच्य, मगनलाल औदिच्य, भूपेश औदिच्य,  प्रेमशंकर गोन्दावत, शंकरलाल हीरावत, देवीलाल बोरीवाला, कन्हैयालाल धुलावत, शोभालाल गोकलावत, तुलसीराम डूंगावत, जगदीश डूंगावत, सवराम गोकलावत, नाथुलाल धूलावत, छगनलाल डूंगावत, प्रकाश हीरावत, गणेश डूंगावत बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे।  


कैलेण्डर संयोजक नारायण हीरावत, बंशीलाल पतावत व डालचंद बोरीवाला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम महादेव की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होनें बताया कि औदिच्य समाज के कैलेण्डर में समाज के सभी गांव के समाजजनों के फोन नम्बर, हिन्दू पंचाग चौघडिय़ा, फायर ब्रिगेट ऑफस, बिजली ऑफिस, जलदाय विभाग, एम्बुलेंस सेवा, प्रमुख चिकित्सालय, इण्डियन एयरलाइंस, ट्रावेल्स एजेंसी, रोडवेज, रेल्वे स्टेशन, प्रमुख रसाई गैस एजेंसी, प्रमुख सरकारी विभाग, जिला कलेक्ट्रट, शहर के सभी पुलिस थाने सहित कई आवश्यक स्थानों नम्बर एवं जानकारी दी गई है।  


संयोजक संयोजक जमनेश डूंगावत व दीपक डूंगावत ने बताया कि रूपलाल हीरावत, हितेश व्यास, भूपेश डूंगावत, कैलाश डूंगावत, ललित जीवावत,  प्रेमशंकर धूलावत, रोशन औदिच्य बोरी, शांतिलाल औदिच्य जावद, हितेश औदिच्य उथरदा, मयुरेश औदिच्य सेमाल, जितेन्द्र डूंगावत, राकेश डूंगावत, मांगीलाल पतावत, विकास तेजावत, मंगल गोन्दावत, धनराज पतावत, प्रकाश हीरावत, धमेन्द्र गोन्दावत, सुनील गोन्दावत, जितेन्द्र गोन्दावत, निर्मल डूंगावत, नेमिचंद डूंंगावत, गोविन्द पतावत, पिन्टू हीरावत, विष्णु डूंगावत, अजय गोकलावत, देवीलाल हीरावत, नरेश गोन्दावत, रोशन डूंगावत, गोपाल धुलावत, मनीष जीवावत, प्रेमशंकर धुलावत, भूपेश औदिच्य, अनिल गोन्दावत, नारायणलाल औदिच्य बोरी आदि मौजूद रहे।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?