ई-पेपर

मिमिक्री मामले पर PM मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया:कहा- 20 साल से मैं भी अपमान सह रहा हूं; राष्ट्रपति ने भी निराशा जताई


संसद में TMC सांसद कल्याण बनर्जी के राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। BJP इसे लेकर विपक्ष को घेर रही है।

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों की आलोचना की है। राष्ट्रपति ने संसद में उपराष्ट्रपति के अपमान को गलत बताया है।

PM नरेंद्र मोदी ने इसी मुद्दे पर उपराष्ट्रपति धनखड़ को फोन किया। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि PM मोदी ने मुझे फोन किया था। उन्होंने कुछ सांसदों के संसद में आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर दुख जताया।

धनखड़ ने बताया- PM ने सुनाई अपनी आपबीती
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि PM ने उनसे फोन पर बात कर उनकी नकल उतारे जाने के मामले में गहरा दुख प्रकट किया है।

उन्होंने बताया कि PM ने कहा कि माननीय सांसदों का ऐसा व्यवहार, वो भी संसद के पवित्र कॉम्प्लेक्स में, दुखद है। उन्होंने ये भी कहा कि पिछले बीस साल से वे भी ऐसी अपमानजनक बातें सुन रहे हैं, जो आज भी जारी हैं। मगर, ये उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के साथ हो सकता है, वो भी संसद में, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

इसके आगे धनखड़ ने लिखा कि मैंने PM को बताया कि कुछ लोगों की ऐसी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और संविधान में दर्ज उसूलों को बनाए रखने से नहीं रोक पाएंगीं। मैं इन मूल्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। कोई भी अपमान मुझे मेरी राह बदलने को प्रभावित नहीं कर सकता है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी धनखड़ की मिमिक्री पर निराशा जताई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी धनखड़ की मिमिक्री पर निराशा जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘जिस तरह से उपराष्ट्रपति का संसद भवन में अपमान किया गया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। चुने हुए प्रतिनिधि अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन अभिव्यक्ति भी गरिमा के अनुसार होना चाहिए। हमें अपने संसदीय परंपरा पर गर्व है और देश की जनता भी इस परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद कर रही होगी।’

जानिए हुआ क्या था….उपराष्ट्रपति की 5 मिनट मिमिक्री की

19 दिसंबर को संसद से सांसदों को निलंबन को लेकर विपक्षी दल मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान श्रीरामपुर से TMC सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति धनखड़ की मिमिक्री कर रहे थे। उन्होंने करीब 5 मिनट मजाक उड़ाया।

उनकी मिमिक्री पर वहां मौजूद सांसद ठहाके लगा रहे थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस घटना का वीडियो बना रहे थे। भाजपा ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धनखड़ ने भी सदन में कांग्रेस दिग्विजय सिंह से कहा था कि कहीं तो बख्श दो।

कल्याण बनर्जी ने कहा- मिमिक्री एक कला है, ममता बोलीं- TMC संसदीय दल बात रखेगा

  • कल्याण बनर्जी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल उतारने पर सफाई दी। कहा- ‘मेरे मन में उपराष्ट्रपति के लिए काफी सम्मान है। मिमिक्री करना तो एक कला है। प्रधानमंत्री ने भी लोकसभा मिमिक्री की थी। मैं वह वीडियो दिखा सकता हूं। मेरा इरादा दुख पहुंचाने का नहीं था। माफी मांगने के सवाल पर उन्होंने ‘NO’ कहा।’
  • TMC नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, इस मामले में TMC संसदीय दल बात रखेगा।
  • उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘विपक्ष के लीडर खड़गे जी की चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। लीडर ऑफ अपोजीशन हैं, कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, सबको पता है कि क्या हो रहा है। ​​​​​​जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो मुझे परवाह नहीं। मगर, मेरे भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की…, मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मगर मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मेरे पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया, इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है।’

VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?