लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर में उड़नदस्तों ने की कार्रवाई, ड्रग्स और अवैध शराब बरामद
लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही जांच के दौरान अब तक उदयपुर संसदीय क्षेत्र में करीब 40 करोड़ 80 लाख् रुपए की सामग्री और नगदी जब्त की है। निर्वाचन विभाग ने विभिन्न उड़नदस्तों एवं प्रर्वतन एजेंसियों के जरिए अनवरत चौबीस घंटे जांच की जा रही है।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र उदयपुर में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से कराने के क्रम में जिले में सघन जांच की जा रही है।
टीमों ने अलग-अलग जगह पर अब तक कार्रवाई में अवैध शराब, ड्रग्स, नकद राशि मूल्यवान वस्तुएं आदि जब्त की है। व्यय प्रेक्षक रवि रजंन कुमार ने पारदर्शी तरीके से जांच करने के निर्देश जारी किए है।