ई-पेपर

कार चुराकर गैराज में छिपा देता, फिर पार्ट्स खोलकर बेचता


सवीना पुलिस ने कार चोर गिरोह का आरोपी पकड़ा, सीकर से पकड़े आरोपी से 2 कारें बरामद

सवीना थाना पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न शहरों से कारें चुराकर कम दामों में बेचने वाले अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे 2 कारें बरामद की है। आरोपी कारें चुराकर सीकर ले जाता और गैराज में छिपा देता था। कुछ समय बाद कारों का कटवा कर कबाड़ में बेच देता था। आरोपी उदयपुर से चुराई हुई स्कॉर्पियो कार को भी बेचने के फिराक में था। पुलिस ने उससे दो कारें बरामद की हैं। थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि सेक्टर-14, सवीना निवासी प्यारचंद जाट ने गत 7 अप्रैल की रात को उन्होंने घर के बाहर स्कॉर्पियो कार पार्क की थी। सुबह कार गायब थी। उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन कार का पता नहीं चला। पुलिस ने शहर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें कार राजसमंद की जाते दिखी।

पुलिस आरोपी विकास को थाने लाई। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रदेश के विभिन्न शहरों से कारें चोरी कर नंबर, इंजन व चेसिस नंबर बदल देता है फिर वाहनों को कम दामों पर बेच देता है। पुरानी होने पर गाडियों को कटवाकर पार्ट्स कबाड़ में बेच देता है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

आगे के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की टीम कार की तलाश करते हुए सीकर पहुंची। जहां एक गैराज में संदिग्ध वाहनों के होने की जानकारी मिली। टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से गैराज पर ​दबिश दी। जहां से स्कॉर्पियो को बरामद किया। पुलिस ने रानोली, सीकर निवासी गैराज संचालक विकास कुमावत को गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम ने 7 अप्रैल की ही रात को सवीना से चोरी हुई एक अन्य कार को महुआ सीकर निवासी राकेश के घर से जब्त किया। हालांकि इस दौरान आरोपी वहां नहीं मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?