Israel Hamas War हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा पट्टी पर इजरायली सेना लगातार बमबारी कर रही है। मंगलवार देर रात इजरायली सैनिकों ने मध्य गाजा में बमबारी की। इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में शरण लेने वालों में से एक अबू हाशेम अबू अल-हुसैन ने गाजा के हालात की जानकारी देते हुए बताया कि यहां की स्थिति भयावह हो चुकी है।
एपी, दीर अल-बाला (गाजा पट्टी)। गाजा में मौजूद हमास आतंकियों के ठिकानों को चुन-चुनकर इजरायली सैनिक निशाना बना रहे हैं। गाजा में इजरायली सैनिकों द्वारा किए जा रहे जबरदस्त बमबारी की वजह से कई घर तबाह हो गए। वहीं, विस्थापितों को शरण दे रहे संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर भी रॉकेट से हमला किया गया। मंगलवार को बमबारी की वजह से मध्य और दक्षिणी गाजा में दर्जनों लोगों की मौत हो गई।
गाजा में स्थिति भयावह
संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में शरण लेने वालों में से एक अबू हाशेम अबू अल-हुसैन ने गाजा के हालात की जानकारी देते हुए बताया कि यहां की स्थिति भयावह हो चुकी है। असहाय लोगों और घरों पर गोलीबारी और बमबारी की जा रही है।
कुछ दिनों पहले इजरायल ने उत्तरी गाजा में मौजूद लोगों को निर्देश दिया था कि सभी आम नागरिक दक्षिणी गाजा की ओर चले जाएं। तकरीबन छह लाख लोगों ने इजरायल के इस निर्देश का पालन किया। बता दें कि उत्तरी गाजा और दक्षिणी गाजा के बीच की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है।
स्थानीय लोगों ने सुनाई आपबीती
मध्य गाजा (Central Gaza) में मौजूद से मोअताज अल-जरे ने मंगलवार देर रात हुए विस्फोट की जानकारी देते हुए बताया कि आधी रात मैंने देखा कि मेरे घर की खिड़कियां टूट गई। यह देखने के बाद वो तुरंत घर के बाहर भागे। उन्होंने देखा कि उनके पड़ोसी इब्राहिम का पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। इस हमले में दो परिवारों के कम से कम 12 लोग मारे गए।
गाजा में पैदा हुआ मानवीय संकट
इजरायली सेना ने कहा कि वह हमास के ठिकानों, बुनियादी ढांचे और कमांड सेंटरों को निशाना बना रही है। इस समय गाजा में मानवीय संकट पैदा हो चुका है। यहां ना तो लोगों को पीने के लिए पानी मिल रहा और ना ही खाने के लिए भोजन। ईंधन और दवाओं का भी गाजा में कोई सुविधा नहीं है।