ई-पेपर

न्याय मित्र श्री केके गुप्ता 22 अक्टूबर से तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे


– निकाय झुंझुनू, नवलगढ़ और मंडावा में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का करेंगे सघन निरीक्षण

– कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की माननीय न्यायालय को रिपोर्ट पेश की जाएगी

झुंझुनू। माननीय स्थाई एवं अनवरत लोक अदालत जिला झुंझुनू द्वारा नगर परिषद झुंझुनूं और नगर पालिका मंडावा तथा नवलगढ़ के लिए नियुक्त न्याय मित्र श्री केके गुप्ता आगामी 22 से 24 अक्टूबर तक तीन दिवसीय झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यों की नम्बरिंग भी की जाएगी और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की माननीय न्यायालय को रिपोर्ट पेश की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान न्याय मित्र श्री केके गुप्ता द्वारा उक्त तीनों निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्देश अनुसार कार्य किया जा रहे हैं तथा पिछले दिनों तीनों निकायों के अधिकारियों द्वारा जो पालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी उसका सत्यापन भी किया जाएगा। जिसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण, नालियों की साफ सफाई, सडक़ों को अतिक्रमण से मुक्त रखना, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, सडक़ों पर लावारिस जानवर नहीं होना, सडक़ों की स्थिति, स्ट्रीट लाइट की स्थिति, कचरा यार्ड, सडक़ पर जल भराव, प्लास्टिक उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध, सभी वार्ड में सफाई कर्मचारी लगाए जाने, ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों का संरक्षण और जीर्णोद्धार, सार्वजनिक शौचालयों की प्रतिदिन साफ-सफाई, आम जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायत पंजिका में शिकायत दर्ज किए जाने, राजकीय भवनों की दीवारों और अन्य दीवारों पर पोस्टर आदि नहीं लगे होने सहित धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि न्याय मित्र श्री केके गुप्ता द्वारा झुंझुनू जिले के उक्त तीनों निकायों का भ्रमण किया गया था तथा निकाय के अधिकारियों को बिना कोई लापरवाही रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे और निकाय के अधिकारियों द्वारा तत्परता के साथ कार्य करते हुए कार्यों की प्रगति और पालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई थी।

पालना रिपोर्ट के अनुसार नगर परिषद झुंझुनूं के आयुक्त दलीप पुनियां ने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत गतिविधियां/उपलब्धियों के सम्बन्ध में न्याय मित्र श्री गुप्ता द्वारा नवलगढ़ शहर के भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में निर्देशों की अक्षरशः: पालना के सम्बन्ध में घर-घर कचरा नियमित संग्रहण कार्य 85 प्रतिशत घरों से कचरा उठाया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है कचरा एकत्रित कर कचरा यार्ड पर डाला जा रहा है। 85 प्रतिशत शहर की नालियों की नियमित सफाई करवायी जा रही है व बडे नालो की भी नियमित समय-समय पर सफाई करवायी जा रही है। 80 प्रतिशत शहर में सडक़ो अतिक्रमण को हटवा दिया गया है व समय-समय पर दल का गठन कर अभियान चलाया जाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। 85 प्रतिशत तक नेहरू बाजार कपड़ा बाजार छावनी बाजार पुराना बस स्टेण्ड से ताल तक, शाओं के कुएँ से गांधी चौक तक नियमित रात्री कालीन सफाई करवायी जा रही है। पिछले दो माह में 150 लावारिस पशुओं को पकड़कर नंदीशाला में छुटवाया गया है। व समय-समय पर अभियान चलाया जाकर लावारिस पशुओं को नंदीशाला में छुटवाया जाता है । एवं 920 लावारिस कुतों को पकडकर वेक्सीनेशन व बंधीयाकरण किये जा चुके है। शहर में टूटी हुई सडक़ों के मरम्त का कार्य लगभग पूर्ण करवा दिया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा एन.एच.ए.आई. की सडक़ो की मरम्मत हेतु संबंधित विभाग को सूचित किया जा चुका है तथा शहर में सडक़ो व वार्डो की रोड़ लाईट पर्याप्त मात्र में लगावा दी गई है एवं शहर में तीन टीमों का गठन किया जाकर उनकी देख रेख के लिये लगा दी गई है। इन कार्यों मे 90 प्रतिशत तक लक्ष्य प्राप्ति की जा चुकी है। कचरा यार्ड स्थल / एम. आर.एफ. स्थल पर चिन्हित जगह पर न्यायालय में परिवाद विचाराधीन होने के कारण न्यायालय के आदेश उपरान्त ही आगामी कार्य (फटका मशीन, कचरा पृथक्करण आर. डी. एफ. आदि) करवाये जायेगें। शहर में सीवरेज / ड्रेनेज योजना का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है व ट्रीटमेंट प्लांट चालु है व एवं द्वितीय चरण की कार्ययोजना बनायी जा चुकी है व एक ट्रीटमेंट प्लान्ट गुढा रोड़ पर प्रस्तावित जिसकी कार्ययोजना बनायी जाकर कार्य प्रारम्भ करवाया जावेगा। शहर में सडक़ो पर जल भराव की समस्या नहीं है। शहर में प्लॉस्टिक पूर्ण तरह प्रतिवंद्वित है समय – समय पर अभियान चलाकर दुकानदारों / विक्रेताओं / ठेला / प्रतिष्ठानों इत्यादि में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाता है व प्लॉस्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा अनवरत कार्यवाही की जा रही है। शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक की रोकथाम हेतु प्रदुषण नियंत्रण विभाग की टीम के साथ नगर परिषद् की टीम द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जा रहा है।

– इन कार्यो मे 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति

आयुक्त ने बताया कि न्याय मित्र श्री गुप्ता ने निर्देश अनुसार वार्डो में कर्मचारी लगाकर सफाई शहर के सभी वार्डो को 60 जॉन में बांटकर प्रति वार्ड एक ऑटो टीपर पर 5 सफाई कार्मिक नियुक्त कर प्रतिदिन सफाई कार्य करवाया जाता है। यह कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। शहर में 8 सार्वजनिक शौचालयों का संधारण व रखरखाव सुलभ इन्टरनेशनल के माध्यम से करवाया जा रहा है। 3 आधुनिक शौचालों का संचालन व रखरखाव ठेके के माध्यम से संचालन किया जा रहा है। मूत्रालयों की नियमित सफाई करवायी जा रही है। पुरातत्व विभाग द्वारा शहर में स्थित किसी हवेली का हेरिटेज सूचि में नाम नहीं है। किन्तु नगर परिषद द्वारा पुरानी हवेलियों का अपने स्तर पर चिन्हीकरण कर संरक्षित रखने हेतु हवेली मालिकों को निर्देश जारी कर पाबंद कर दिया गया है।

– 90 प्रतिशत तक कार्य पूर्ति

सडक़ो व वार्डो की रोड़ लाईट पर्याप्त मात्र में लगावा दी गई है एवं शहर में तीन टीमों का गठन किया जाकर उनकी देख रेख के लिये लगा दी गई है। शहर में सफाई व रोशनी संबंधि शिकायतों के निस्तारण हेतु निशुल्क टोलफ्री नम्बर व कार्यालय में शिकायत पंजिका संधारित कर दी है एवं प्राप्त शिकायतों का तवरित निस्तारण करवा दिया जाता है। शहर में समय – समय पर राजकीय भवनों की दिवारों व अन्य शहर के सौन्र्दयकरण को प्रभावित करने वाली दिवारों की सफाई नियमित करवायी जा रही है। मुक्तिधाम रोड़ नं. 03 की दिवार पर महिला पुलिस थाने के पिछे कब्रिस्तान की दिवार पर भगत सिंह पार्क इन्दिरा नगर, मण्डवा रोड़ से चूरू बाईपास तक डिवाईडर के दोनो तरफ, एफ.एफ. रेडियों स्टेशन के पीछे संचालित स्कूल की दिवार पर पेटिंग करवा दी गई है। शेष कार्य इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत कार्य योजना में करवाया जाना प्रस्तावित है।

नवलगढ़ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि, स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत गतिविधियाँ/उपलब्धियों के सम्बन्ध में न्याय मित्र श्री गुप्ता द्वारा नवलगढ़ शहर के भ्रमण के दौरान स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में निर्देशों की अक्षरश: पालना के सम्बन्ध में 100 प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण सम्पूर्ण शहर में 45 वार्डो में 15 टैम्पों द्वारा करवाया जा रहा है, जिसके तहत गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर कचरा यार्ड पर अलग-अलग डाला जा रहा है एवं कचरा टैम्पों पर गौ-ग्रास हेतु अलग से बॉक्स लगाया गया है, जिसमें खाद्य सामग्री एकत्रित कर गौशाला में भिजवायी जाती है। नालियों की सफाई -बड़े नालों की फायर बिग्रेड मशीन एवं टेण्डर प्रक्रिया के माध्यम से समस्त बड़े नालों की सफाई करवाई जा चुकी है। नगररपालिका द्वारा समस्त वार्डो में प्रतिदिन नाली सफाई एवं झाड़ कार्य करवाया जा रहा है जिससे आमजन को काफी राहत प्रदान की गई। सडक़ों पर अतिक्रमण हटाने मे 90 प्रतिशत का कार्य हो चुका है। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण दल का गठन कर अतिक्रमण के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाती है जिससे यातायात/आवामन में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके।

नगरपालिका द्वारा शहर में वाणिज्यिक क्षेत्रों एवं मैन मार्केट तथा सब्जी मण्डी परिसर में प्रतिदिन रात्रिकालीन सफाई कार्य 100 प्रतिशत निरंतर जारी है। जिससे मार्केट तथा सब्जी मण्डी परिसर में सुबह परिसर साफ मिलता है। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण दल का गठन कर अतिक्रमण के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाती है जिससे यातायात/आवामन में बाधा उत्पन्न नहीं हो सके। नगर मे टूटी हुई सडक़ों/नालियों की मरम्मत करवाई जा रही है। यह कार्य 95 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। शहर के मुख्य मार्गो एवं गलियों में पर्याप्त मात्रा रोड़ लाईटे लगवाई जा चुकी है। कचरा यार्ड पर लिगेसी वेस्ट के बन्द हुए कार्य को चालू करवा दिया गया है एवं कचरा यार्ड पर 02 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई जिनके द्वारा प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा आर.डी.एफ. को सीमेन्ट फैक्ट्रीयों में भिजवाया जा रहा है, कचरा यार्ड के चार दीवारी निर्माण एवं सडक़ निर्माण कार्य हेतु टेण्डर प्रक्रिया सम्पादित की जा चुकी है जिसके तहत अतिशीघ्र कचरा यार्ड के चार दीवारी एवं सडक़ निर्माण कार्य पूर्ण करवा दिया जावेगा, जिससे कचरा स्थल पर लावारिश जानवरों को विचरण नहीं हो सके। शहर में सीवरेज/ड्रेनेज योजना का कार्य प्रगति पर है जो पूर्ण होने के उपरान्त सडक़ों पर पानी भराव की समस्या नहीं होगी, प्लास्टिक पर प्रतिबंध- नगरपालिका द्वारा टीम का गठन कर दुकानदारों/ विक्रेताओं/ खुदरा विक्रेताओं/ थड़ी /ठेला / मॉल इत्यादि संथानों सें निषेध प्लास्टिक कैरीबैग्स की जप्ती की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा शहर में विशेष वाणिज्कि स्थलों पर कपड़े के कैरीबैग की मशीनें स्थापित कर दी गई है जिससे पॉलिथीन की कैरीबैग पर आमजन आश्रित नहीं रहे एवं कपड़े का कैरीबैग प्राप्त कर सके। नगरपालिका द्वारा सफाई कार्य की मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक वार्ड में एक-एक कर्मचारी नियुक्त कर वार्ड को गोद दे दिया गया है जिसके द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाती है तथा सफाई कार्य करवाया जाता है। नगरपालिका द्वारा कस्बा नवलगढ़ में स्थित जर्जर/जीर्ण-शीर्ण हवेलियों का सर्वे किया जाकर हैरिटेज प्रोजेक्ट के तहत जीर्णोद्धार एवं पूर्व की भांति स्वरूप दिया जावेगा एवं उन हवेलियों के सामने पाथ-वे का निर्माण सुनियोजित ढ़ंग से करवाया जावेगा तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हैरिटेज लूक में नवलगढ़ शहर का सॉन्दर्यकरण करवाया जाएगा।

नवलगढ़ शहर में रामदेवरा परिसर में स्थित शौचालय की मरम्मत करवाई गई तथा सम्पूर्ण शहर में नगरपालिका द्वारा संचालित सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय में 02-02 कार्मिकों को नियुक्त कर दिया गया है जिनके द्वारा प्रतिदिन सफाई करवाई जा रही है तथा उक्त सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों को रजिस्टरों का संधारण किया जा रहा है जिससे आमजन को राहत प्रदान हो सके। कार्यालय में सफाई कार्य से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का पंजिका का संधारण करके 95 प्रतिशत तक शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कर दिया जाता है। नगरपालिका द्वारा फायर गाड़ी के माध्यम से समय-समय पर दीवारों की सफाई करवाई जाती है, पेटिंग कार्य 90 प्रतिशत हो चुका है। नगरपालिका द्वारा शहर की स्वच्छता के सम्बन्ध में शहर में विभिन्न स्थानों पर स्लोगन/लेख/नारे इत्यादि का लेखन करवाया गया है। इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत शहर में अवस्थित समस्त श्मशान घाट/कब्रिस्तान में सफाई करवाई जा रही है।


VIPLAV KUMAR JAIN

विप्लव कुमार जैन, पिछले 13 वर्षों से एक बेदाग छवि वाली पत्रकारिता के लिए, राजस्थान की पत्रकारिता जगत में जाना पहचाना चेहरा है l अगम्य मीडिया न्यूज़ के संस्थापक, प्रधान संपादक एवं प्रकाशक विप्लव कुमार जैन ने विगत वर्षों में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, एवं कम उम्र में एक विशिष्ठ पहचान बनाई है l

View all posts by VIPLAV KUMAR JAIN →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?