ई-पेपर

विधायक ने कॉपरेटिव डिपार्टमेंट की शिकायत की


अमृतलाल मीणा ने मुख्यमंत्री को 5 पेज का लेटर लिखा, एसीबी से जांच कराने की बात कही

सलूंबर भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने उदयपुर के कॉपरेटिव ​डिपार्टमेंट में घोटाले की शिकायत की है। मामले को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश भी जारी हो गया है। मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ​दी पांच पेज की शिकायत में 17 पॉइंट दिए जिसमें अलग-अलग विषयों को लेकर शिकायत की गई है। सलूंबर विधायक की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कॉपरेटिव डिपार्टमेंट के शासन सचिव को एक नोट भेजकर कहा कि विधायक की शिकायत में जो घोटाले का जिक्र किया है उसकी जांच कराई जाए। साथ ही इस पर की जाने वाली कार्रवाई से विधायक को अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को भी अवगत कराए।

मांग जांच एसीबी से कराई जाए
इस संबंध में सलूंबर विधायक मीणा ने मुख्यमंत्री से कहा कि सहकारिता विभाग में करप्शन को लेकर जो शिकायत उनकी है उसकी जांच विभाग से नहीं करवा कर सीधे एसीबी से कराई जाए। मुख्यमंत्री के नाम विधायक के अलावा भाजपा देहात किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी वालचंद सुथार ने भी शिकायत भेजी। उन्होंने भी 17 प्वाइंट का जिक्र करते हुए एसीबी से जांच कराने की मांग की। वे बोले कि ये गंभीर मामले है ऐसे में विभाग से जांच कराना ठीक नहीं है, एसीबी से ही करानी होगी। ट्रैक्टर को लेकर भी फर्जीवाडा हुआ है। इस संबंध में उदयपुर जिले के भाजपा विधायकों को भी शिकायत देते हुए अवगत कराया।

अफसरों का उदयपुर से इतना प्रेम की बरसों से जमे

विधायक मीणा ने शिकायत में बताया कि इन अफसरों का उदयपुर से इतना प्रेम हो गया कि बरसों से यहां जमे हैं। शिकायत में उन्होंने कहा कि कोई पांच साल, कोई 10 से 15 साल से उदयपुर में लगे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?