ई-पेपर

अब उदयपुर चखेगा रियल एक्सप्रेसो का स्वाद


अशोका पैलेस पर कल होगी शुरुआत

उदयपुर। झीलों की नगरी के स्वाद के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। गुजरात की मशहूर फूड चेन रियल पेपरिका का आउटलेट “रियल एक्सप्रेसो” गुरुवार को शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस पर शुरू होने जा रहा है।

अशोका पैलेस के मुकेश माधवानी ने बताया कि रियल एक्सप्रेसो पर चाइनीज, डेजर्ट, इटेलियन , बर्गर , पिज़्ज़ा , सैंडविच , कोल्ड कॉफ़ी , मिल्क शेक , चाय कुलड़ वाली , बबल टी , चाट , फ़्राइज़ , ब्राउनी , इटालियन गार्लिक ब्रेड सहित कई प्रकार की स्वादिष्ट डिश का स्वाद कस्टमर्स को चखने मिलेगा।

रियल पेपरिका : एक नज़र में

रियल पेपरिका फ़ूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लक्ष्मणसिंह हैं, जो पिछले 30 वर्षों से फूड इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए हैं। लक्ष्मण सिंह चौहान ने वेटर के रूप में अपने करियर की शुरूआत कर अपनी मेहनत के बल पर रियल पेपरिका फ़ूड्स को एक सफल कंपनी में बदल दिया।

आज भारत में उनके 50 से अधिक फ़्रैंचाइज़ी आउटलेट्स शामिल हैं।
उनके ब्रांड रियल पेपरिका – अनलिमिटेड मल्टीक्यूज़ीन रेस्तरां और रियल एक्सप्रेसो लोगों को अब खूब पसंद आते हैं। अब यह स्वाद उदयपुरवासियों को भी मिल सकेगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?