ई-पेपर

लहर-2024 में गीतों पर झूम उठे स्टूडेंट्स


फिशरीज कॉलेज का एनुअल फंक्शन, विजेताओं को किया सम्मानित

उदयपुर के फिशरीज कॉलेज में आज एनुअल फंक्शन लहर-2024 का आयोजन किया गया। रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच छात्र-छात्राएं गीतों के बीच झूम उठे। आपा डोलर में जुला ला रे आपा चकरी में झूला ला…. के डांस ने सबको तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इसके अलावा लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में, मेरी नींद मेरा चैन मुझे लौटा दो गीत पर सबने साथ दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधिष्ठाता डॉ. आरए कौशिक, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एमएल ओझा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुमन ताकर ने किया।

दिनभर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे रंगोली में सुश्री काव्या, पोस्टर प्रतियोगिता में सुश्री खुशी राव, एकल गान में सौरभ नोगीया, एकल नृत्य में सुश्री रिया वैष्णव,युगल गान में केशव व सौरभ, युगल नृत्य में सौरभ व सुनीता तथा समूह नृत्य में कुलिशा व समूह प्रथम स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक, विशिष्ठ अतिथि विवि के कुलसचिव डॉ. बी. डी. कुमावत थे। कुलपति प्रो. कर्नाटक ने कहा कि मात्स्यिकी के क्षेत्र में मौजुद विपुल संभावनाओं को देखते हुए छात्र वर्ग से कहा कि उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना भविष्य बनाना है। शैक्षिक के साथ ही सह शैक्षिक गति विधियों से छात्रों का सर्वांगीण विकास संभव है।

महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. एम. एल. ओझा द्वारा महाविद्यालय के छात्रों द्वारा वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेल-कूद प्रतियोगिताओं मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मुख्यअतिथि ने सम्मानित किया। महाविद्यालय के छात्र लक्ष्य किरोडीवाल, सौरभ मीना, कृष्ण कुम्हार, सौरभ नोगीया, ऋषिकान्त, आदिल मिर्जा, दिलखुश ,केशव, कुलदीप, सुश्री खुशी राव, अभिषेक, डॉ. सुमन ताकर ने भी अपनी बात रखी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?