ई-पेपर

विद्यार्थियों ने ड्रोन, वाटर हार्वेस्टिंग के मॉडल से बताई रचनात्मकता


मावनली के नवोदय स्कूल में एजुकेशनल फेयर, प्रतिकृतियों भी स्टूडेंट की बनाई बहुत पसंद आई

उनको छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं मुख्य अतिथि शर्मा ने छात्रों के रचनात्मक कार्य एवं उनकी बुद्धिमता की सराहना की। इस एजुकेशनल फेयर में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी मेले का भ्रमण किया।

अध्यक्षता नवोदय नेतृत्व संस्थान मावली की उपायुक्त सुश्री विधु वाजपेई ने की। अतिथियों का बैंड की धुन एवं एनसीसी कैडेट्स के साथ प्राचार्य डॉ. महबूब अली एवं उप प्राचार्या सुश्री रंजना चौधरी ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने एजुकेशनल फेयर का उद्घाटन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन से प्राचार्य मांगीलाल बलाई, विज्ञान ज्योति प्रभारी हरीश लावटी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बालिका) मावली के प्राचार्य रोशन लाल मखीजा, विज्ञान ज्योति प्रभारी अंजना जैन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोयणा की प्राचार्या पुष्पा लावटी, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मावली से पंकज गोयल, पूर्व प्राचार्या सकीना ताज एवं शोध एवं प्रकाशन अधिकारी संत कुमार ने भी इन एजुकेशन फेयर में शिरकत की एवं छात्र-छात्राओं के प्रयासों एवं उनकी रचनात्मक कार्यों की बहुत सराहना की ।

उदयपुर जिले के पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में एजुकेशनल फेयर का आयोजन किया गया एजुकेशन फेयर में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों से गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस और एनसीसी से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए। मॉडलों के अंतर्गत साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (स्टेम), जी-20, ड्रोन, सिंगल कार, पोलिंग बूथ, पाइथागोरस प्रमेय, डीएनए की संरचना एवं वाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित थे।

​​​विद्यालय के शैक्षणिक पार्क में आयोजित फेयर में मुख्य अतिथि मावली उपखंड अधिकारी उपेन्द्र शर्मा व अन्य अतिथियों ने मॉडल प्रदर्शनी तथा शैक्षणिक उद्यान में बनाए गए विभिन्न प्रतिकृतियों जैसे दांडी मार्च, सांची स्तूप, जी.एस.एल.वी., भारतीय मुद्रा चिन्ह, सौर उर्जा, खाद्य श्रृंखला, ग्रीन हाउस, अनुप्रस्थ तरंग, ध्वनी, पाईप तथा गणित से सम्बन्धित त्रिकोणमिती, कोणिय पुरूष, स्पर्श रेखा, वर्ग मूल चक्र तथा समुच्चय सिद्धान्त का निरीक्षण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Need Help?